Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

19 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स




19 April 2022 Current Affairs in Hindi ।   Today's Current Affairs in Hindi  । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स  


 1). यूनेस्को द्वारा प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है। यह पहली बार किस वर्ष मनाया गया था ?

उत्तर – वर्ष 1983

2). अप्रैल 2022 में, किस देश के प्रधानमंत्री आठ दिवसीय भारत की यात्रा पर आए है ?

उत्तर – मॉरिशस

3). विश्व बैंक की रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में गरीबी में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ?

उत्तर – 12.3 %

4). “Migration Tracking System App” विकसित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

5). दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला इंटरनेट रेडियो “रेडियो दक्ष” कहाँ लॉन्च किया गया है ?

उत्तर – नागपुर

6). किस देश ने “जोगजिंग 6D” उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है ?

उत्तर – चीन

7). IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है ?

उत्तर – भुवनेश्वर कुमार

8). क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज “हामिश बेनेट” का संबंध किस देश से है ?

उत्तर – न्यूजीलैंड

9). हाल ही में पॉयजन पिल सुर्खियों में था। इसका संबंध किससे है ?

उत्तर – कंपनियों के अधिग्रहण एवं विलय से

10). पलामू टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?

उत्तर – झारखंड


विश्व विरासत/धरोहर दिवस 2022 

सांस्कृतिक ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों के संरक्षण हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को “अंतर्राष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस” अथवा “विश्व धरोहर दिवस” का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2022 में इस दिवस की थीम “धरोहर और पर्यावरण” है। वर्ष 1982 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स ने “विश्व धरोहर दिवस” की स्थापना की थी लेकिन यूनेस्को द्वारा वर्ष 1983 में इसे मंजूरी प्राप्त हुई थी।

विश्व धरोहर दिवस का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समुदायों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करना है। भारत में कुल 40 विश्व धरोहर स्थल मौजूद है। भारत का 39वाँ विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर ( तेलंगाना ) है जबकि 40वाँ विश्व धरोहर स्थल हड़प्पाकालीन शहर धौलावीरा ( गुजरात ) है। भारत का पहला और एकमात्र मिश्रित विश्व विरासत स्थल “कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान” ( सिक्किम ) है।

स्वनिधि से समृद्धि योजना 2022 

आवास और शहरी मामला मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी के द्वारा 12 अप्रैल 2022 को 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त 126 शहरों में “स्वनिधि से समृद्धि” योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी पटरी वालों को किफायती एवं कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराना है। यह योजना चरण 1 की सफलता के बाद भारत में अतिरिक्त 126 शहरों में शुरू किया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना 

पीएम स्वनिधि योजना यानी प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना एक केंद्रीय योजना है, जिसे भारत सरकार द्वारा 1 जून 2020 से लागू किया गया है। भारत सरकार के इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी पटरी वालों को एक किफायती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है। इस योजना के तहत निम्न योजनाएं शामिल है – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक अधिनियम के तहत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें