26 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स
1). खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शिवा श्रीधर और वी वर्षा ने तैराकी स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?
उत्तर – स्वर्ण पदक
2). प्रतिवर्ष विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 अप्रैल
3). हाल ही में दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
उत्तर – गौतम अडानी
4). हाल ही में फ्रांस का राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?
उत्तर – मैनुअल मैक्रो
5). हाल ही में चर्चा में रहा “ऊर्जा प्रवाह” नामक जहाज किस बल का जहाज है ?
उत्तर – भारतीय तटरक्षक बल
6). हाल ही में किस देश ने ट्राइलेट्रल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फंड ( TDC ) लॉन्च किया है ?
उत्तर – भारत
7). भारतीय संविधान में “दल – बदल विरोधी कानून” को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
उत्तर – 52वाँ संशोधन अधिनियम
8). एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दीपक पुनिया ने कौन सा पदक जीता है ?
उत्तर – रजत पदक
9). 25 अप्रैल 2022 को ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने एंजेक दिवस मनाया है ?
उत्तर – न्यूजीलैंड
10). हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायसीना डायलॉग के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – 7वाँ
वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह
हाल ही में बिहार के भागलपुर जिले में स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की जयंती को विजयोत्सव के रूप में मनाया गया है। 23 अप्रैल 1857 को वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर के दुलौरा मैदान में ब्रिटिश कमांडर ली ग्रांड की सेना को पराजित कर जगदीशपुर पर फिर से अपना अधिकार किए थे। इसी उपलक्ष्य में भोजपुर जिले के जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है।
कुंवर सिंह को बाबू कुंवर सिंह के नाम से भी जाना जाता है। ये 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान एक नेता थे। इनका जन्म 13 नवंबर 1777 को जगदीशपुर, बिहार में हुआ था। इनके माता का नाम रानी पंचरतन देवी और पिता का नाम राजा शाहबजादा सिंह था। इन्होंने बिहार में 1857 के भारतीय विद्रोह का नेतृत्व किए थे। वे गुरिल्ला युद्ध कला के विशेषज्ञ थे।
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए, भारत गणराज्य ने 23 अप्रैल 1966 को एक स्मारक डाक टिकट जारी किया था। बिहार सरकार ने 1992 में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा की स्थापना की है। वीर कुंवर सिंह का मृत्यु 26 अप्रैल 1858 को जगदीशपुर, बिहार में हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें