27 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स
1). हाल ही में किस राज्य सरकार ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की है ?
उत्तर – तमिलनाडु
2). हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट में सुषमा स्वराज पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
उत्तर – हरियाणा
3). किस स्वतंत्रता सेनानी ने जालियांवाला बाग नरसंहार के विरोध में वायसराय के कार्यकारिणी पद से इस्तीफा दे दिया था ?
उत्तर – शंकरण नायर चित्तूर
4). भारत के किस राज्य का जामताड़ा जिला, हर गाँव में पुस्तकालय वाला पहला जिला बना है ?
उत्तर – झारखंड
5). हाल ही में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति केन तनाका का 119 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे किस देश के है ?
उत्तर – जापान
6). हाल ही में किस राज्य में खोंगजोम दिवस मनाया गया है ?
उत्तर – मणिपुर
7). एलोन मस्क ने ट्विटर को कितने अरब डॉलर में खरीदा है ?
उत्तर – 44 अरब डॉलर
8). भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
उत्तर – गांधीनगर, गुजरात
9). प्रतिवर्ष “विश्व बौद्धिक संपदा दिवस” कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 26 अप्रैल
10). हाल ही में जारी SIPRI के रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सैन्य खर्च में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – अमेरिका
डेफकनेक्ट 2.0
22 अप्रैल 2022 को रक्षा मंत्रालय ने नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2.0 का आयोजन किया है। इस आयोजन के दौरान इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस ( iDEX ) प्राइम और छठा डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज ( DISC 6 ) लॉन्च किया गया है। डेफकनेक्ट 2.0 रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप, बड़ी कंपनियों तथा सशस्त्र बलों के कर्मियों को एक साथ लाने हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम है।
iDEX प्राइम का लक्ष्य क्षेत्र में लगातार बढ़ते स्टार्टअप की मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक की आवश्यकता वाली परियोजनाओं को वित्तपोषित करना है। DISC 6 में पहली बार नवगठित सात रक्षा कंपनियों, भारतीय तटरक्षक बल और गृह मंत्रालय के अधीन संगठनों की भागीदारी देखी गई।
विश्व मलेरिया दिवस 2022
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम “मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करे” ( Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives ) है। इस दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य मलेरिया को लेकर जागरूकता फैलाना है।
विश्व मलेरिया दिवस का विचार अफ्रीका मलेरिया दिवस से विकसित किया गया था। अफ्रीका मलेरिया दिवस मूल रूप से एक ऐसी घटना है, जिसे वर्ष 2001 से अफ्रीकी सरकारों द्वारा मनाया जा रहा है। पहली बार विश्व मलेरिया दिवस वर्ष 2008 में मनाया गया था। वर्ष 2007 में विश्व स्वास्थ्य सभा के 60वें सत्र के दौरान अफ्रीका मलेरिया दिवस को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें