UP Scholarship Scheme 2022-23: क्या है स्कालरशिप योजना, जानिए लाभ और आवेदन करने का तरीका
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ मिलता है। विद्यार्थी चाहे किसी भी धर्म और जाति का हो उसे इसका लाभ दिया जाता है। इसमें दो लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार के विद्यार्थी शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद के बाद उसकी हार्डकापी विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना होता है।
क्या है योजना : इस योजना के तहत विद्यार्थियों से ली जाने वाली पूरी फीस सरकार विद्यार्थियों को देती है। अनुसूचित जाति व जनजाति के विद्यार्थियों का तो बिना फीस के ही प्रवेश हो जाता है। समाज कल्याण विभाग द्वारा फीस दिए जाने के बाद संस्थान फीस जमा करता है।
अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग विभाग देता है पैसा : अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग अपने समुदाय को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ देता है जबकि अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग शुल्क प्रतिपूर्ति देता है। आवेदन प्रक्रिया एक समान होती है।
कौन कर सकता है आवेदन : कक्षा एक से लेकर पीएचडी, इंजीनियरिंग व चिकित्सा की पढ़ाई करने वाला आवेदन कर सकता है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये होना चाहिए जिसका प्रमाण पत्र तहसील से बनवाना होगा।
बजट के अनुरूप मिलती प्रतिपूर्ति : हर साल सरकार की ओर से शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए बजट का आवंटन होता है। बजट आधारित इस योजना में अनुसूचित जाति के हर आवेदक को शुल्क प्रतिपूर्ति देने का प्रावधान है यदि वह निर्धारित मानक पूरा करता है। सामान्य समेत अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को मेरिट व आय प्रमाण पत्र की मेरिट के आधार पर भुगतान किया जाता है। इसके बाद आवेदन करने वालों को हर साल 26 जनवरी और दो अक्टूबर को सीधे विद्यार्थियों के खाते में पैसा भेजा जाता है।
करीब 60 लाख को हर साल मिलती है शुल्क प्रतिपूर्ति : उत्तर प्रदेश में हर साल 60 लाख के करीब निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाता है। छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी जाती है। हर साल एक जुलाई से 31 अगस्त के आवेदन प्रक्रिया चलती है।
क्या लगते हैं दस्तावेज
संस्थान में फीस जमा करने की रसीद।
आधार कार्ड।
पैन कार्ड-तहसील से जारी हुआ आय प्रमाण पत्र।
बैंक खाता।
आनलाइन आवेदन की कापी।
वेबसाइट scholarship.up.gov.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें