Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

IGNOU : 2.91 लाख छात्रों को मिले डिग्री और डिप्लोमा, शिक्षा मंत्री बोले- इग्नू के शिक्षक हनुमान जी की तरह



IGNOU : 2.91 लाख छात्रों को मिले डिग्री और डिप्लोमा, शिक्षा मंत्री बोले- इग्नू के शिक्षक हनुमान जी की तरह

इग्नू के प्रोफेसर भगवान हनुमान की तरह हैं, जिन्हें अपनी शक्ति का आभास नहीं था। उक्त बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के 35वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह समारोह इग्नू के मैदानगढ़ी परिसर में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इग्नू के प्रोफेसरों के कार्यों की सराहना की जानी चाहिए। दीक्षांत समारोह में देशभर के कुल 2,91,588 छात्रों ने डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त किए जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। समारोह का सीधा प्रसारण इग्नू के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भी की गई।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यहां छात्र के रूप में आया हूं। छात्र एक मानसिक अवस्था है। यह एक सोच है। आप कहीं भी हों, कोई भी हों, अगर सीखना चाहते हैं तो छात्र हैं। प्रधान ने कहा कि वह छात्र नेता रहे हैं और अब शिक्षा मंत्री बन गए हैं, लेकिन दीक्षांत समारोह का यह क्षण भावुक कर देने वाला होता है। हनुमान चालीसा को लेकर हाल में उठे विवादों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश में सहिष्णुता के बारे में बोला और लिखा जाता है। कई बार हमें विदेशों से भी इस बारे में सलाह मिलती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे लोकतंत्र में अंतर्निहित है।

उन्होंने कहा कि इग्नू के सभी प्रोफेसर और देशभर में इसके क्षेत्रीय केंद्रों से जुड़े अध्यापकों में हनुमान जी के गुण हैं। उन्हें आभास ही नहीं था कि उनके पास किस तरह की शक्तियां थीं और कई बार, उन्हें उनकी अपार शक्तियों के बारे में बताया जाता था। आप हनुमान हैं। आपको पता नहीं चलता कि आपने क्या किया। उन्होंने कहा कि इग्नू में वैश्विक स्तर पर दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में सस्ती शिक्षा देश विदेश में पहुंचाने में अगुवा बनने का अवसर है और मुझे उम्मीद है कि इग्नू इस दिशा में काम करेगा।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें