Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

5 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स




5 April 2022 Current Affairs in Hindi ।   Today's Current Affairs in Hindi  । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स  


1). हाल ही में किस आयोग ने “मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ” की शुरुआत की है ?

उत्तर – राष्ट्रीय महिला आयोग

2). हाल ही में भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?

उत्तर – गौतम अडानी

 3). हाल ही में “प्रसारण सेवा पोर्टल” का शुभारंभ किसने किया है ?

उत्तर – अनुराग ठाकुर

4). 04 अप्रैल 2022 को भारत के किस राज्य में “गणगौर लोकोत्सव” मनाया गया है ?

उत्तर – राजस्थान

5). हाल ही के इंडिया बोट एंड मरीन शो का चौथा संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?

उत्तर – कोच्चि में

6). ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तान की पहली महिला गायक कौन बनी है ?

उत्तर – आरुज आफताब

7). अप्रैल 2022 में विक्टर ऑर्बन किस देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने है ?

उत्तर – हंगरी

8). प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?

उत्तर – 04 अप्रैल

9). 04 अप्रैल 2022 को भारत के किस राज्य ने 13 नए जिलों का शुभारंभ किया है ?

उत्तर – आंध्रप्रदेश

10). हाल ही में देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में कौन पहले स्थान पर है ?

उत्तर – छत्तीसगढ़


प्रसारण सेवा पोर्टल 

04 अप्रैल 2022 को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में “प्रसारण सेवा पोर्टल” ( Broadcast Seva Portal ) का शुभारंभ किया है। यह पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल समाधान है, जिसके तहत प्रसारकों द्वारा विभिन्न प्रकार के लाइसेंसों, अनुमतियों, पंजीकरणों आदि के लिए आवेदनों को जल्द दाखिल किया जा सकेगा और आवेदन के बाद उसकी जांच प्रक्रिया भी तेजी से होगी।

अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस 2022 

04 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में “अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस” का आयोजन किया गया। इस वर्ष इसकी थीम “Safe Ground, Safe Steps, Safe Home” रखी गई है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य खदान सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 8 दिसंबर 2005 को यह दिवस मनाने की मंजूरी दी थी।

आंध्रप्रदेश में 13 नए जिलों का गठन 

आंध्रप्रदेश राज्य ने 13 नए जिलें का गठन 04 अप्रैल 2022 को किया है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने गुंटूर जिले के ताडेपल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन 13 नए जिलों का शुभारंभ किया है। अब आंध्रप्रदेश में कुल जिलों की संख्या 26 हो गई है। जगन मोहन रेड्डी ने 2019 के विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था की अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हर लोकसभा क्षेत्र को एक जिला बना देंगे।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें