पॉलीटेक्निक में आवेदन को बचे 12 दिन
लखनऊ प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन को 12 दिन शेष बचे हैं। दाखिले की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी से आनलाइन शुरू है।
प्रवेश परीक्षाएं छह से 10 जून के बीच होंगी। इस बार प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र का आवंटन 16 मई से 23 मई के बीच होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र परिषद की वेबसाइट पर 29 मई को जारी कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें