शिक्षा में सुधार के लिए दो दिन लगेगी कुलपतियों की क्लास
शिक्षा सुधार के साथ शैक्षिक संस्थानों में व्यापक बदलाव की दिशा में तैयारी शुरू हो चुकी है। चार और पांच अप्रैल को डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में प्रदेशभर के सभी 34 विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर क्लास लेंगे। जो विषय समझ में नहीं आएगा, विषय विशेषज्ञ से मौके पर ही सवाल करेंगे। साथ ही अपनी शंकाओं को भी दूर करेंगे।
विश्वविद्यालयों को छोटेक्षछोटे समूहों में विभाजित किया गया है। सभी समूहों की अलगक्षअलग क्लास चलेगी। कुलपति और प्रोफेसरों को अनिवार्य रूप से क्लास में उपस्थित रहना होगा। दोनों दिन की क्लास सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेंगी। क्लास की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसी भी कुलपति और प्रोफेसर को एकेटीयू परिसर से बाहर रहने की अनुमति नहीं रहेगी।
राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से प्रदेश की शिक्षा और शिक्षण संस्थानों की बेहतरी के लिए काफी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। हाल में कुलाधिपति की अगुआई में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का एक दल राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) मुख्यालय भी गया था, जहां नैक को लेकर काफी सार्थक चर्चा हुई। विभागीय अधिकारियों की मानें तो यह प्रयास भी इसी क्रम में है। दो दिवसीय मंथन में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, प्राविधिक शिक्षा मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव शामिल होंगे।
नैक के सात ¨बदु रहेंगे क्लास का केंद्र
पाठ्यचर्या संबंधी पहलू
शिक्षण, सीखना, और मूल्यांकन
अनुसंधान, नवाचार और विस्तार
बुनियादी ढांचा और सीखने के संसाधन
छात्र सहायता और प्रगति
शासन, नेतृत्व और प्रबंधन
संस्थागत मूल्य और सवरेत्तम प्रथाएं
विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रोफेसर छह-छह विश्वविद्यालय के समूह में बैठकर लेंगे क्लास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें