बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सात से
लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एमबीए, बीबीए, एलएलबी व एलएलएम प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का फाइनल कार्यक्रम जारी कर दिया। इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज (आइएमएस) में संचालित बीबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सात और एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंट, एमबीए आइबी, एमबीए एआर-आइआर और एमबीए मार्केटिंग प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ अप्रैल से होंगी।
वहीं, एलएलबी तीन वर्षीय, एलएलबी इंटीग्रेटेड व एलएलएम प्रथम सेमेस्टर और पुराने परिसर में लुंबा की ओर से संचालित एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि वेबसाइट 666.’‘4ल्ल्र5.ंङ्घ.्रल्ल पर विस्तृत कार्यक्रम अपलोड किया जा रहा है।
11 से होंगी एलएलबी व एलएलएम की परीक्षाएं लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम
एमबीए एफ एंड सी, एमबीए आइबी, एमबीए एचआर, एमबीए मार्केटिंग-सेमेस्टर 1(ओल्ड कोर्स) : आठ अप्रैल-क्वांटेटिव मैथेड्स इन बिजनेस,12 अप्रैल-इंडियन वैल्यू सिस्टम एंड बिजनेस एथिक्स,12 अप्रैल-बिजनेस एंवायरमेंट, 13 अप्रैल-फाइनेंशियल अकाउंटिंग, 16 अप्रैल-एसेंशियल आफ मैनेजमेंट, 19 अप्रैल-मैनेजिरियल इकोनामिक्स, 21 अप्रैल-कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, 23 अप्रैल-ह्यूमन र्सिोस मैनेजमेंट, 25 अप्रैल-मार्केटिंग मैनेजमेंट।
एमबीए एफ एंड सी, एमबीए आइबी, एमबीए एचआर, एमबीए मार्केटिंग-सेमेस्टर 1 (न्यूकोर्स)-8 अप्रैल-¨प्रसिपल आफ मैनेजमेंट, 12 अप्रैल-क्वांटिटेटिव टेक्निक्स फार बिजनेस, 16 अप्रैल-फाइनेंशियल एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग, 19 अप्रैल-मार्केटिंग मैनेजमेंट, 21 अप्रैल-ह्यूमन र्सिोस मैनेजमेंट, 22 अप्रैल-मैनेजिरियल इकोनामिक्स, 25 अप्रैल-आइटी स्किल्स।
एलएलबी तीन वर्षीय सेमेस्टर-1 (न्यू कोर्स रेगुलर) : 11 अप्रैल-जूरिसप्रूडेंस, 13 अप्रैल-ला आफ कांट्रेक्ट-1, 16 अप्रैल-पब्लिक इंटरनेशनल ला-1, 18 अप्रैल-फैमिली ला-1, 20 अप्रैल ल आफ क्राइम-1, 22 अप्रैल-कांस्टीट्यूशनल ला आफ इंडिया-1
एलएलबी तीन वर्षीय सेमेस्टर-1 (8 ओल्ड कोर्स): 11 अप्रैल- जूरिसप्रूडेंस-1, 13 अप्रैल- ला आफ कांट्रेक्ट-1, 16 अप्रैल-ला आफ टोर्ट-1, 18 अप्रैल-फैमिली ला-1, 20 अप्रैल-ला आफ क्राइम-1, 22 अप्रैल- कांस्टीट्यूशनल ला आफ इंडिया-1, 25 अप्रैल-पब्लिक इंटरनेशनल ला-1
एलएलबी इंटीग्रेटेड न्यू कोर्स-प्रथम सेमेस्टर : 11 अप्रैल-पालिटिकल साइंस-1, 13 अप्रैल-इकोनामिक्स-1, 16 अप्रैल-हिस्ट्री-1, 18 अप्रैल-अंग्रेजी-1, 20 अप्रैल-सोशियोलाजी-1, 22 अप्रैल-ला आफ कांट्रेक्ट-1 एंड स्पेसिफिक रिलीफ
एलएलबी इंटीग्रेटेड ओल्ड कोर्स-प्रथम सेमेस्टर-हिस्ट्री 1, 13 अप्रैल-सोशियोलाजी-1, 16 अप्रैल-इकोनामिक्स-1, 18 अप्रैल-पालिटिकल साइंस-1, 20 अप्रैल-साइकोलाजी-1, 22 अप्रैल-नेशनल मूवमेंट एंड इंडिया कांस्टीट्यूशन, 25 अप्रैल-जर्नल इंग्लिश-1
एलएलएम-सेमेस्टर 1 : 11 अप्रैल-ला एंड सोशल ट्रांसफारमिशन इन इंडिया, 13 अप्रैल-इंडिया कांस्टीट्यूशनल ला : दि न्यू चैलेंज, 16 अप्रैल-मास मीडिया इन ला, 18 अप्रैल-ज्यूडिशियल प्रोसेज, 20 अप्रैल-लीगल फिलासफी-1, 22 अप्रैल-वैल्यू एडेड कोर्स एंवायरमेंटल स्टडीज
’एलएलएम सेमेस्टर-3 : 11 अप्रैल-ह्यूमन राइट्स, 13 अप्रैल-लेबर जूरिसप्रूडेंस, 16 अप्रैल-इलेक्टिव पेपर-1, 18 अप्रैल-इलेक्टिव पेपर-1, 20 अप्रैल-इंटरडिसिप्लिनरी पेपर
एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग-सेमेस्टर-1 : 11 अप्रैल-फंडामेंटल्स आफ अकाउंटिंग, 12 अप्रैल-आर्गेनाइजेशनल बिहैवियर एंड थ्योरी, 13 अप्रैल-बिजनेस एनालिसिस एंड फोरका¨स्टग, 16 अप्रैल-फाइनेंशियल मार्केटिंग एंड सर्विस, 18 अप्रैल-ग्लोबल फाइनेंशियल एंवायरमेंट, 19 अप्रैल-फारेन लैंग्वेज-फ्रेंच।
एमबीए प्रथम सेमेस्टर (डिपार्टमेंट आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) : 11 अप्रैल: क्वांटिटेटिव टेक्निक्स फार बिजनेस, 12 अप्रैल - ¨प्रसिपल्स आफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस एथिक्स, 13 अप्रैल- आर्गेनाइजेशनल बिहैवियर, 16 अप्रैल- मैनेजिरियल इकोनामिक्स, 18 अप्रैल-बिजनेस अकाउंटिंग, 19 अप्रैल-बिजनेस एंवायरमेंट।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें