कोरोना की चौथी लहर की आशंका ने कराई निजी विद्यालयों में 'दीक्षा' की एंट्री
कोरोना संक्रमण काल की तीन लहर झेल चुकी शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौटी है। मगर कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के कुछ केस मिलने से चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। जिले में भी एक-दो सक्रिय केस निकलने से सतर्कता बरती जा रही है। इसके चलते अब विद्यार्थियों को ई-कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए सरकारी एप ने निजी स्कूलों में भी अपनी पैठ बनाई है। आमतौर पर यही देखा जाता है कि सरकारी महकमा अंग्रेजी माध्यम या निजी विद्यालयों की तर्ज पर सुधार व विकास करने के लिए कदम बढ़ाते हैं। मगर यहां सरकारी एप काे निजी विद्यालयों में उपयोग के लिए तैयार किया गया है।
यह एप न सिर्फ विद्यार्थियों को ई-कंटेंट उपलब्ध कराएगी बल्कि पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयारी भी कराएगी। सरकारी स्कूलों व माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब निजी स्कूलों में भी दीक्षा एप से पढ़ाई कराई जाएगी। सरकारी दीक्षा एप ने अब निजी स्कूलों में भी अपनी पैठ बना ली है। सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों में दीक्षा एप के जरिए विद्यार्थियों को ई-कंटेंट मुहैया कराने की व्यवस्था बनाई गई है। निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम के हिसाब से ही दीक्षा एप को तैयार कर उसमें कंटेंट को जोड़ा गया है।
कोरोना काल में जब नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन आफलाइन माध्यम से किया जा रहा था तब एक से आठ तक की कक्षाएं भी आनलाइन माध्यम से ही संचालित हो रही थीं। तब सरकारी महकमे के स्कूल-कालेजों को दीक्षा एप से काफी शिक्षण सामग्री व शैक्षणिक वीडियो प्राप्त हुए थे। अब ये दीक्षा एप निजी व सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी साबित होने वाली है। इसलिए विद्यार्थियों को आनलाइन जरिए से ई-कंटेंट दीक्षा एप के जरिए मुहैया कराया जाएगा।
डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, कोरोना काल में आनलाइन शिक्षा का महत्व सभी ने जाना है। इसको अपनाया भी गया है। मगर बेहतर शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध हो ये तथ्य हमेशा चुनौती रहा है। मगर अब शासनस्तर से ये पहल की जा रही है कि दीक्षा एप के जरिए सरकारी व निजी दोनों संस्थानों के विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे, तो ये शानदार कदम है। शासनस्तर पर इस संबंध में कदम उठाने की जानकारी हुई है। निजी स्कूलों में दीक्षा एप का संचालन कैसे होगा? कंटेंट क्या रहेगा? इस संबंध में स्पष्ट आदेश आने के बाद व्यवस्था लागू कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें