Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

20 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

 


20 April 2022 Current Affairs in Hindi ।   Today's Current Affairs in Hindi  । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स  


(1). 18 अप्रैल 2022 को विश्व धरोहर दिवस मनाया गया है। इसकी थीम क्या है ?

उत्तर – धरोहर और पर्यावरण

(2). वर्ष 1982 में विश्व धरोहर दिवस किसने की थी ?

उत्तर – इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स

(3). हाल ही के उष्णकटिबंधीय तूफान “मेगी” ने किस देश में बड़े पैमाने पर विनाश किया है ?

उत्तर – फिलीपींस

(4). भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने “कृपाण शक्ति अभ्यास” का आयोजन कहाँ किया है ?

उत्तर – पश्चिम बंगाल

(5). हाल ही में “CROP” और “PQMS” पोर्टल किसने लॉन्च की है ?

उत्तर – नरेंद्र सिंह तोमर

(6). समेकित बाल विकास योजना ( ICDS ) किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?

उत्तर – वर्ष 1975

(7). नागरिक विमानन मंत्रालय की किस योजना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए “प्रधानमंत्री पुरस्कार” के लिए चुना गया है ?

उत्तर – उड़ान योजना

(8). हाल ही में “स्मार्ट सिटी शहरीकरण” सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?

उत्तर – सूरत

(9). हाल ही में विश्व लिवर दिवस किस तारीख को मनाया गया है ?

उत्तर – 19 अप्रैल 2020

(10). अप्रैल 2022 में किसे 29वाँ थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – मनोज पांडेय


40वाँ हुनर हाट 2022 

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में 16 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक 40वें हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने किया है। इस आयोजन में 31 राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों के 1,000 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे है।

हुनर हाट कार्यक्रम का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को उनकी पुश्तैनी विरासत को बेहतर अवसर प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ाने में सक्षम बनाना है। हुनर हाट ने कलाकारों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जुड़ने में मदद की है।

स्मार्ट सिटी शहरीकरण योजना 

स्मार्ट सिटी शहरीकरण योजना का आयोजन गुजरात के सूरत शहर में हुआ। सूरत में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन देश भर में 100 स्मार्ट शहरों में लागू की जा रही है। यह सम्मेलन 5 उप विषयों जैसे सार्वजनिक स्थलों का नव निर्माण, डिजिटल गवर्नेंस, जलवायु स्मार्ट शहर, नवाचार और स्मार्ट वित्त पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान शहरी कार्यक्रम संरचना 2022 का शुभारंभ किया गया, जिसमें आसान रहन सहन, नगर प्रदर्शन सूचकांक, आंकड़ा परिपक्वता आकलन संरचना 3.0 एवं जलवायु स्मार्ट शहर आकलन संरचना 3.0 शामिल है। यह एक हरित कार्यक्रम है जो सभी प्रतिभागियों को हरित परिवहन का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगा।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें