54 युवा को 8 से 16 हजार तक की नौकरी मिली
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को दिन 11 बजे से रोजगार मेला लगा। मेले में शामिल होने को सुबह नौ बजे से युवा पहुंचने लगे और 400 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। निजी क्षेत्र की पांच कंपनियों ने विभिन्न चरण के परीक्षण के बाद कुल 54 युवाओं को आठ से 16 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी का ऑफर दिया।
निजी क्षेत्र की एक्सजेंट एक्वा ने 11 हजार रुपये प्रतिमाह पर 16, मेक आर्गेनिक इंडिया ने 12.5 हजार प्रतिमाह पर 10, रोहित हाईब्रिड सीड ने 16 हजार प्रतिमाह पर दो, शिवांगी लॉजिस्टिक ने 12.5 हजार प्रतिमाह पर सात जबकि होली हर्बल ने आठ हजार रुपये प्रतिमाह पर 19 कुल 54 युवाओं का चयन किया। मेले का उद्घाटन सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने किया। जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह ने सेवा-शर्तों के बारे में जानकारी दी।
आईटीआई नैनी में अप्रेंटिसशिप मेला 21 व 22 को
प्रयागराज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में 21 व 22 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप मेला लगेगा। संस्थान के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को मेले के संबंध में बैठक हुई। प्रधानाचार्य ने बताया कि अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर सरकारी व निजी कंपनियों ने पंजीकरण किया है। अब तक 546 पद सृजित किए गए हैं और 10987 अभ्यर्थियों ने भी पंजीकरण कराया है। अभी रिक्त पद बढ़ने की संभावना है। मेले में दर्जन से अधिक सरकारी विभागों जैसे ग्रामीण अभियंत्रण, नलकूप, नगर निगम, विद्युत, राज्य परिवहन, लघु सिंचाई, जल निगम व सिंचाई विभाग आदि एवं निजी कंपनियों जैसे एनटीपीसी मेजा, पावर जनरेशन बारा, नैनी एयरोस्पेस, त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट आदि के आने की संभावना है। बैठक में एसके गुप्ता, अमृत लाल, विनोद कुमार कुशवाहा, केके मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद रामसमुझ आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें