Delhi school Covid update: कोविड के बढ़ते मामले, क्या बंद हो जाएंगे दिल्ली में स्कूल?, स्कूलों से मांगी गई कोविड संक्रमित स्टूडेंट्स की जानकारी
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर चौथी लहर की आंशका जताई जा रही है। ऐसे में पैरेंट्स में अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर घबराहट है। बता दें कि सोमवार को दिल्ली में 501 केस मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.72 पर पहुंच गई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना पैरेट्स के लिए चिंता का कारण बन गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में 50 स्कूली छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी छात्र निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं। अब कल 20 अप्रैल को होने वाली डीडीएमए की बैठक में ही स्कूलों को लेकर कुछ फैसला लिए लिया जा सकता है। इससे पहले रविवार को शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों से उनके यहां के सभी कोविड-19 संक्रमित स्टाफ और स्टूडेट्स का डेटा मांगा है। स्कूलों से कहा गया है कि गूगल फॉर्म में इसे अपडेट करें। कहा जा रहा है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेमेंट अथॉरिटी की बैठक के लिए यह सभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बैठक में स्कूलों को लेकर और शहर में मास्क अनिवार्य करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस की चेयरपर्सन सुधा आचार्य का कहना है कि सभी स्कूल डेटा दे रहे हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली के स्कूल से डेटा लेकर सरकार डीडीएमए की बैठक से पहले पूरी स्थिति को समझ लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा फैसला है, क्योंकि इसके जरिए उन्हें फैसले लेने से पहले कोविड-19 ट्रैंड को समझने में आसानी होगी।
बता दें कि हाल में शिक्षा निदेशालय की ओर से कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट करने के संबध में परामर्श जारी किया गया था। साथ ही स्कूलों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी हुए थे, जिसमें स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य तौर पर करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल व हाथों को नियमित धोने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने को लेकर निर्देश दिए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें