UP BEd JEE exam 2022 date: इस तारीख को होगी यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 प्रदेश के सभी 75 जिलों में छह जुलाई को होगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया। सोमवार को शाम सात बजे तक 10 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। इनमें से 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा कर दी।
सोमवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हुई प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले ही दिन 10 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में पंजीकरण, दूसरे में आवेदन पत्र भरने और तीसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान शामिल है। फीस जमा करने के बाद छात्र उसका प्रिंट ले सकेंगे, जिसे विश्वविद्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं है। कुलपति ने बताया कि 27 पन्नों की दिशानिर्देश पुस्तिका भी ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है, जिसे छात्र वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकेंगे।
हेल्प डेस्क तैयार, जल्द ही मिलेगी चैटबॉक्स की सुविधा
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी के लिए 1000 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। विलंब शुल्क के साथ सामान्य ओबीसी आवेदक के लिए 1600 रुपये और एससी-एसटी आवेदक के लिए 800 रुपये फीस तय की गई है। छात्रों की समस्या दूर करने के लिए दो हेल्प डेस्क तैयार किया गया है। साथ ही जल्द ही चैटबाक्स की सुविधा भी दी जाएगी। छात्र रुहेलखंड विवि के कंट्रोलरुम में तैनात विशेषज्ञों से चैट के जरिए अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे।
एक अकाउंट से दो बार नहीं कट सकेगी फीस
डबल फीस को लेकर गेटवे तैयार किया गया है। कई बार नेटवर्क या अन्य तकनीकी खामी के कारण ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। ऐसे में छात्र को दूसरी बार फीस जमा करनी पड़ती है। यह समस्या तब गंभीर हो जाती है, जब छात्र किसी अन्य के एकाउंट से फीस जमा करता है। इसको लेकर गेटवे लगाया गया है। एक बार ट्रांजेक्शन फेल होने पर दूसरी बार फीस नहीं कटेगी। फिर दूसरा अकाउंट इस्तेमाल करना होगा।
प्रवेश परीक्षा में तीन-तीन घंटे के होंगे दोनों प्रश्नपत्र
कुलपति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। निगेटिव मार्किंग होगी। इसके तहत सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक प्राप्तांकों से काटे जाएंगे। प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न, भाषा हिंदी और अंग्रेजी के 50 प्रश्नों को हल करने की समय अवधि तीन घंटे रखी गई है। दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरूचि परीक्षण के 50 प्रश्न, विषय योग्यता (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि) में से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें भी छात्रों को 100 प्रश्न तीन घंटे में करने होंगे।
प्रमाणपत्र के नौ प्रारूप
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रमाणपत्र के नौ प्रारूप जारी किए हैं। इसमें विधवा/तलाकशुदा, प्रतिरक्षा कर्मचारी और उनके पुत्र, पुत्री और पत्नी के लिए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, निवास प्रमाणपत्र, दिव्यांग, सामान्य निवास प्रमाणपत्र, ईडब्ल्यूएस श्रेणी प्रमाणपत्र शामिल हैं। विवि ने तय प्रारूप पर ही प्रमाणपत्र बनवाने का निर्देश दिया है।
महत्वपूर्ण तारीख
- 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू
- 15 मई आवेदन की अंतिम तिथि
- 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन
- 25 जून से परीक्षा प्रवेश पत्र होंगे डाउनलोड
- 06 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा
- 05 अगस्त को जारी होंगे रिजल्ट
- 10 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग
अर्हता का विरण
पाठ्यक्रम - दो वर्षीय बीएड
आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र - 15 वर्ष
आवेदन के लिए जरूरी : स्नातक या मास्टर डिग्री में 50 प्रतिशत अंक
इंजीनियरिंग छात्र के लिए: 55 प्रतिशत अंक
फार्म भरने के दौरान ध्यान दें
आनलाइन फार्म भरते समय पासपोर्ट साइज का वर्तमान की स्कैन फोटो
दोनों हाथ की अंगुलियों की स्कैन कॉपी
आवेदक के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
आधार कार्ड, बेसिक डिटेलस, शैक्षिक योग्यता के दस्तावेजों की स्कैन कापी
हेल्पलाइन
हेल्पलाइन नंबर - 9258559253, 9258538874
टोल फ्री नंबर - 9513632554
संपर्क नंबर - 0581 - 4066889
वेबसाइट - www.mjpru.ac.in
ईमेल आइडी - bedhelpline@mjpru.ac.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें