UPMSP UP Board exam 2022: 20 अप्रैल से होगी इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा
यूपी बोर्ड exam 2022: यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा अब समाप्त हो गई हैं। इसके बाद अब प्रैक्टिकल परीक्षा की बारी है। यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा कल यानी 20 अप्रैल से होगी।इस बार यह व्यवस्था की गई है कि इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा वहीं होगी, जहां उन्होंने लिखित परीक्षा दी थी। इससे पहले स्कूल में ही प्रैक्टिकल परीक्षा होती थी। इसके साथ ही राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को प्रैक्टिकल परीक्षा सही से कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके लिए केंद्र बनाए जाएंगे। प्रैक्टिकल के लिए केंद्रों की सूची जल्द जारी हो जाएगी। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए जाएंगे।यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल पहली बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के साथ परीक्षा का वीडियो भी बनाकर भेजना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें