UPMSP UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 23 अप्रैल से होंगी चेक, जानें कब तक आएगा रिजल्ट
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2022 date : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा 12 अप्रैल को पूरी हो गई थी। 23 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। लखनऊ में पांच राजकीय विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया। डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद कॉलेज, राजकीय निशातगंज, राजकीय विकास नगर एवं राजकीय इन्दिरा नगर कॉलेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। मूल्यांकन केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल नहीं होंगे। 10वीं-12वीं के परिणाम पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आ सकता है।
इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 4775749 छात्र-छात्राओं में 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में 2781654 पंजीकृत छात्रों में से 256647 अनुपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं आज से 27 अप्रैल तक होंगी
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 से 27 अप्रैल तक लखनऊ मण्डल में होंगी। इस वर्ष प्रयोगात्मक परीक्षाएं छात्र के मूल विद्यालय में न होकर उन परीक्षा केन्द्रों पर होंगी जहां छात्र ने लिखित परीक्षा दी थी। डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि परिषद से प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निर्देश मिल गए हैं।लखनऊ में पहले ही चरण में 20 से 27 अप्रैल तक परीक्षा करायी जानी है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीआईओएस ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए 113 परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल कर दी गई है।
वाह्य केन्द्र परीक्षक अनिवार्य: नियम के अनुसार प्रत्येक केन्द्र पर विद्यालय परीक्षक के साथ ही दूसरे जिले का वाह्य केन्द्र परीक्षक होना चाहिए। वाह्य केन्द्र परीक्षक की उपलब्धता देखी जा रही है। बुधवार सुबह 11 बजे तक केन्द्र परीक्षकों की सूची तैयार कर सम्बंधित विद्यालयों को विषय वार प्रयोगात्मक परीक्षा की सूची भेज दी जाएगी। 27 अप्रैल तक सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण करा ली जाएंगी।
भौतिक, रसायन, बायो में 30 अंक की परीक्षा: जिला विज्ञान मण्डलीय प्रगति अधिकारी डा दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा में भौतिक, रसायन एवं बायोलॉजी में 30 अंक की परीक्षा होगी। 15 अंक वाहय परीक्षा एवं 15 पर विद्यालय के विषय प्रवक्ता आंतरिक मूल्यांकन के देंगे।
जानकारी के अनुसार रसायन विज्ञान में वाहय परीक्षक द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में चार अंक एकल अनुमापन, चार अंक अकार्बनिक मिश्रण में एक अम्लीय व एक क्षारकीय मूलक पहचान करने, तीन अंक कार्बनिक यौगिक के क्रियात्मक समूह की पहचान एवं चार अंक वर्ष भर में किए गए सूत्रीय कार्य व वायवा के लिए निर्धारित होंगे। इसी प्रकार भौतिक एवं जीव विज्ञान में भी परीक्षा ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें