UPMSP UP Board Practical Exam 2022 : इन जिलों में 28 से 4 मई तक होगी यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा
UP Board Practical Exam 2022 : यूपी बोर्ड इंटर के प्रैक्टिकल प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर में 28 अप्रैल से चार मई तक होंगे। पहले चरण में 20 से 27 अप्रैल तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती जबकि दूसरे चरण में 28 से चार मई तक प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों में प्रैक्टिकल होंगे।
विरोध की आशंका में देररात बदला आदेश
प्रायोगिक परीक्षा में राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाने के आदेश सोमवार को जारी हुए थे। लेकिन इसके विरोध की आशंका के बीच सोमवार देररात इसमें संशोधन कर इस लाइन को हटा दिया गया। शिक्षक विधायक दल के नेता एमएलसी सुरेश त्रिपाठी ने वित्तविहीन स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी प्रायोगिक परीक्षा में नहीं लगाने के पूर्व में जारी आदेश का विरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें