नई शिक्षा नीति : AKTU में अब MTech के साथ PhD कर सकेंगे छात्र
एकेटीयू में बुधवार को विद्या परिषद की 66वीं बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये। एकेटीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत अब छात्र-छात्राएं एमटेक के साथ ही पीएचडी कर सकेंगे। जिसे सत्र 2022-23 से ही लागू किया जा रहा है। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र एवं प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़ ने बताया कि प्रदेश में पहली बार एमटेक के साथ पीएचडी का अवसर दिया जा रहा है। जिसमें छात्रों को सहूलियत होगी कि एमटेक की डिग्री लेना चाहते हैं या कोर्स वर्क पूरा करने के बाद एमटेक पीएचडी इंटीग्रेटेड पूरा करना चाहते हैं।
पहले छात्रों को एमटेक और पीएचडी में अलग-अलग प्रवेश लेना पड़ता था, अब एक ही आवेदन पर दोनों में प्रवेश हो जाएगा। छात्र दो साल पढ़ाई करने के बाद चाहें तो एमटेक की डिग्री लेकर एग्जिट कर सकता है और अगर चाहे तो अगले तीन साल कोर्स वर्क कर पीएचडी पूरी कर सकता है।
एमटेक पीएचडी इंटीग्रेटेड में पहले गेट चयनित को प्राथमिकता दी जाएगी। बची सीटों पर सीयूटी के माध्यम से प्रवेश होगा। इसके साथ ही कुलपति ने बताया कि छात्रों से लिया जाने वाला विलम्ब शुल्क कम कर दिया गया है। 66वीं बैठक विद्या परिषद की हुई संस्थान में जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए
छात्रों को पारिश्रमिक
कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ कमाई करने का अवसर दिया गया है। छात्र सेंटर के लैब में कुछ घंटे काम कर सकते हैं। इसके पारिश्रमिक के रूप में उन्हें करीब दस हजार रुपये दिए जाएंगे।
छात्रों के लिए तैयार किया जाएगा प्रश्न बैंक
एकेटीयू जल्द ही परीक्षाओं के लिए प्रश्न बैंक तैयार करेगा। इस बाबत कुलपति ने बैठक में निर्णय लिया। इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों को नामित करते हुए पाठ्यक्रम व ब्रांचवार समिति गठित कर प्रश्न बैंक बनाया जाएगा। प्रश्न पत्रों में चार सेक्शन होंगे। जिसमें पहला वस्तुनिष्ठ प्रश्न, दूसरा, लघु उत्तरीय प्रश्न, तीसरा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और चौथा दीर्घ उत्तरीय कठिन स्तर के प्रश्न होंगे। प्रश्न बैंक में प्रश्नों को पांच से 10 सालों के लिए तैयार कराया जाएगा। प्रत्येक तीन वर्ष बाद प्रश्न बैंक में नये प्रश्नों को तैयार कराया जाएगा।
बीफार्मा और एमबीए की पढ़ाई भी होगी
विद्या परिषद की बैठक में एकेटीयू के मुख्य परिसर में फॉर्मेसी और मैनेजमेंट फैकल्टी खोलने का निर्णय लिया गया। फार्मेसी विभाग में बीफार्मा की पढ़ाई होगी। इसी तरह परिसर में ही प्रबंधन संकाय के तहत एमबीए शुरू करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि इससे छात्रों को काफी फायदा होगा। वास्तुकला एवं योजना संकाय में एक नया कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जीओ इन्फॉरमेटिक्स शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें