Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 13 जून 2022

13 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi




  13 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi


 1). हर साल विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 12 जून

2). भाँग/गांजा को वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश कौन सा है ?

उत्तर – थाईलैंड

3). जानवरों के लिए विकसित किया गया गया देश का पहला कोविड रोधी टिका कौन सा है ?

उत्तर – एनोकोवैक्स

4). हाल ही में किस देश की स्पेस एजेंसी ने चन्द्रमा का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार किया है ?

उत्तर – चीन

5). हाल ही में किस राज्य को 12 नए संरक्षण रिजर्व और 3 वन्यजीव अभ्यारण्य मिले है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

6). हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘Green Open Access Rules’ लॉन्च किया है ?

उत्तर – विद्युत मंत्रालय

7). महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) के लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – एन.जे.ओझा

8). मेटावर्स में अपना कार्यालय स्थान रखने वाला दुनिया का पहला मान्यता निकाय कौन सा है ?

उत्तर – AICTE

9). अमेरिका के 9वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस शहर ने की है ?

उत्तर – लॉस एंजेल्स

10). हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव चिकित्सा उपकरणों और प्रद्यौगिकीयों के क्षेत्र में किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है ?

उत्तर – USA


विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2022 

हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष दिवस की थीम “बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण” ( Universal Social Protection to and Child Labour ) है. इस थीम का अर्थ है की बाल मजदूरी को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की जरुरत है. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की शुरुआत ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन’ द्वारा वर्ष 2002 में की गई थी.

विश्व में बाल श्रमिकों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नागरिक समाज के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को एक साथ लाने के लिए इस दिवस का आयोजन हर साल 12 जून को किया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम की वैश्विक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना तथा बाल श्रम को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास करना है.


संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 20 नवंबर 1989 को ‘बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन’ को अपनाया गया था जो 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को किसी भी प्रकार के व्यवसाय में लगाने पर प्रतिबंध आरोपित करती है. UNCRC, बच्चों को आर्थिक शोषण से बचाने के लिए उन कार्यो की पहचान करके मान्यता देती है जो बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते है तथा जिनसे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो सकती है. ( Current Affairs Questions with Answers )

GST संग्रहालय धरोहर का उद्घाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोवा में किया 

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 जून 2022 को गोवा के पंजी में मंडोवी नदी के तट पर राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय को राष्ट्र को समर्पित किया है. इस संग्रहालय का नाम धरोहर है. वित्त मंत्री ने सदियों पुराणी विरासत भवन में स्थापित एकल रॉक कला से सुनहरी रेत को हटाकर इसी भवन में स्थित संग्रहालय को राष्ट्र को समर्पित किया है.

धरोहर देश में अपनी तरह का एक अलग संग्रहालय है जो न केवल भारतीय सीमा शुल्क द्वारा जब्त की गई कलाकृतियों को प्रदर्शित है बल्कि देश की आर्थिक सीमाओं, इसकी विरासत, वनस्पतिओं एवं जीवों और समाज की रक्षा करते हुए सीमा शुल्क विभाग द्वारा किए गए कार्यों के विभिन्न पहलुओं को भी दर्शाता है. धरोहर में 8 दीर्घाएँ है, जिसका टूर डे फ़ोर्स एक अद्वितीय बैटल ऑफ विट दीर्घा है जो तस्करों और सीमा शुल्क अधिकारीयों के बिच दिमागी लड़ाई को प्रदर्शित करता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें