Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 जून 2022

23 June Current Affairs 2022 |Current Affairs Today |Current Affairs| 23 जून करेंट अफेयर्स 2022 | करेंट अफेयर्स टुडे | सामयिकी



23 June Current Affairs 2022 |Current Affairs Today |Current Affairs|  23 जून करेंट अफेयर्स 2022 | करेंट अफेयर्स टुडे | सामयिकी


 1). विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की मछली कहाँ पाई जाती है ?

उत्तर – कंबोडिया

2). हाल ही में ख़बरों में रहा शब्द ‘नूरी’ क्या है ?

उत्तर – दक्षिण कोरिया का एक स्पेस रॉकेट

3). भारतीय संविधान के किस अनुसूची में ‘दल बदल विरोधी कानून’ सूचीबद्ध है ?

उत्तर – 10वीं अनुसूची

4). एक देश एक राशन कार्ड योजना को अमल करने वाला अंतिम राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ?

उत्तर – असम

5). ‘नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी’ किस मंत्रालय के अधीन आता है ?

उत्तर – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

6). हाल ही में किस देश ने प्रवासी घरेलु कामगारों के लिए न्यूनतम आयु में संशोधन किया है ?

उत्तर – श्री लंका

7). हाल ही में ‘FICA’ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं है ?

उत्तर – लिसा स्टालेकर

8). हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागु करने वाला 36वां राज्य कौन बना है ?

उत्तर – असम

9). हाल ही में ‘बी आर अंबेडकर स्कुल ऑफ इकोनॉमिक्स’ का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी ने कहाँ किया है ?

उत्तर – बंगलौर

10). हाल ही में किस देश की महिला कुश्ती टीम ने अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है ?

उत्तर – भारत


एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 

हाल ही में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को लागु करने वाला देश का 36वाँ राज्य असम बन गया है. इसके साथ ही अब एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागु हो गई है. इस योजना का मकसद, सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाभार्थियों को देशभर में अपनी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है.

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, एक प्रकार का लाभार्थी केन्द्रित उच्च प्रभावी योजना है. इसे अगस्त 2019 में शुरू किया गया था. इससे लाभार्थी मौजूदा राशन कार्डो की पोर्टेबिलिटी के जारी अपनी पसंद के किसी भी FPS ( Fair Price Shop ) से सब्सिडी युक्त खाद्यान निर्वाध रूप से प्राप्त कर सकते है. अब तक इस योजना की शुरुआत से लेकर 80 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया गया है.

इस योजना के तहत लाभार्थियों को लचीलेपन के साथ सब्सिडी युक्त NFSA और मुफ्त PMGKAY खाद्यान वितरित किया जा रहा है. यह देश में अपनी तरह की एक विशेष नागरिक केन्द्रित पहल है. इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए ‘मेरा राशन मोबाइल ऐप’ भी शुरू की गई है, जो 13 भाषाओँ में उपलब्ध है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में अधिसूचित किया गया था. इसका उद्देश्य एक गरिमापूर्ण जीवन जीने हेतु लोगों को वहनीय मूल्यों पर अच्छी गुणवत्ता के खाद्यान की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराना है. साथ ही खाद्य और पौषनिक सुरक्षा प्रदान करना है.


भारत-गौरव टूरिस्ट ट्रेन 

हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ( IRCTC ) की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ने नई दिल्ली से 18 दिवसीय श्री रामायण यात्रा की शुरुआत की है. यह भारत और नेपाल को जोड़ने वाली पहली पर्यटक ट्रेन है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘देखो अपना देश’ पहल के जरिए घरेलु पर्यटन को बढ़ावा देने का एक प्रयास है. यह पुरे देश में बड़े पैमाने पर पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी.

श्री रामायण यात्रा सर्किट रुट के अंतर्गत इस ट्रेन की क्षमता 600 लोगों की है. इस ट्रेन का भीतरी भाग रामायण पर आधारित है. यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के तहत चिन्हित रामायण सर्किट पर चलेगी साथ ही यह उन स्थानों का दौरा करेगी, जिन जगहों पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण अपने 14 साल के वनवास के दौरान गए थे.

श्री रामायण यात्रा सर्किट रूट के अंतर्गत अयोध्या, जनकपुर, बक्सर, काशी, सीतामढ़ी, चित्रकूट, प्रयागराज आदि जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे. यह ट्रेन बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्णाटक, तेलंगाना और आँध्रप्रदेश से होकर गुजरेगी. यह एक पेंट्री कार और दो स्लीपर कार सहित पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें