Rajasthan Police Constable Exam Center List 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र की सूची जल्द होगी जारी
Rajasthan Police Constable Exam Center List 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। अतिरक्ति महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की गत 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दोबारा लिखित परीक्षा दो जुलाई को प्रातःकाल आठ से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थियों को प्रातः सात बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रातः सात बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा 25 जिलों में 28 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 1.72 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। केन्द्रों की जानकारी जल्द वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 13 से 16 मई तक कांस्टेबल के 4388 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें