PTET Admit Card 2022 Download Link : 1558 केन्द्रों पर होगी पीटीईटी परीक्षा, जानें एग्जाम पटैर्न
PTET Admit Card 2022: राजस्थान के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए बीएड कोर्स तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स (पीटीईटी) प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जारी कर दिए गए है। परीक्षार्थी अपने फॉर्म नंबर या रोल नंबर की मदद से वेबसाइट जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
पीटीईटी 2022 परीक्षा 3 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रय) में 379521 परीक्षार्थी तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम के 164816 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1558 केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी।
पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे।
- मेन्टल एबिलिटी
- टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट
- जनरल अवेयरनेस
- लेंग्वेज प्रोफिशियंसी
PTET - BA BEd/BS. B.Ed 2022 Admit Card 2022 Direct Link
PTET - 2 Year Course BEd 2022 Admit Card 2022 Direct Link
सभी प्रश्न बहुविकल्पी न्यूनतम चार उत्तरों सहित वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। अवधि 3 घण्टे की होगी।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा, सम्पूर्ण प्रश्नपत्र 600 अंको का होगा। प्रश्न 200 होंगे।
हर सही उत्तर के लिए 3 अंक दिये जायेंग। टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट सम्बन्धी प्रश्नों के
उत्तरों का मूल्यांकन 3 से 0 अंक की स्केल पर होगा अर्थात् प्रत्यके प्रश्न के उत्तर के लिए 3, 2, 1 अथवा 0 अंक होगा।
- लेंग्वेज प्रोफिशियंसी को छोड़कर पूरा पेपर इंग्लिश व हिंदी दोनों में सेट होगा।
- ओएमआर आंसरशीट में सही उत्तर को काले पेन से मार्क करना होगा।
राज्य के कुल 1558 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
अजमेर में 54, भीलवाड़ा में 32, नागौर में 37, टोंक में 47, भरतपुर में 75, सवाई माधोपुर में 46, धोलपुर में 24, करौली में 46, बीकानेर में 51, चुरू में 46, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 45, अलवर में 80, जयपुर में 166, झुंझुनू में 41, सीकर में 82, दौसा में 66, बाड़मेर में 69, जैसलमेर में 11, जालोर में 39, जोधपुर में 88, पाली में 21,सिरोही में 20, बूंदी मेें 28, झालावाड़ा में 30, कोटा में 57, बारां में 34, बांसवाड़ा में 46, चितोडगढ़ में 17, डूंगरपुर में 44,उदयपुर में 51, राजसमंद में 15 तथा प्रतापगढ़ में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
रिजल्ट की घोषणा के बाद ये चरण होंगे -
- काउंसलिंग के लिए पंजीकरण
- काउंसलिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि
- अपवार्ड मूवमेंट
- पहली सूची की घोषणा की तिथि
- दूसरी सूची की घोषणा की तिथि
- तीसरी सूची की घोषणा की तिथि
- प्रवेश प्रक्रिया की समाप्ति
- काउंसलिंग की अंतिम तिथि
- शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें