Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 23 जून 2022

Lucknow university: पीएचडी सत्र पटरी पर लाने को एक साल में दो प्रवेश प्रक्रिया



 Lucknow university: पीएचडी सत्र पटरी पर लाने को एक साल में दो प्रवेश प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक साल पीछे चल रही पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ विवि ने पीएचडी सत्र को पटरी पर लाने के लिए एक साल में दो प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का मन बना लिया है। विश्वविद्यालय को पहले सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश आवेदन लेने हैं। इसके बाद दिसम्बर माह में सत्र 2022-23 की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। ऐसा करने से एक साल पीछे चल रहा पीएचडी सत्र सामान्य रूप में आ जाएगा। 

सत्र 2021-22 के लिए विभागों ने सीट का ब्योरा मांगा है। 20 जून तक ब्योरा देना था। प्रवेश नियंत्रक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए 20 जून तक सीटों एवं अर्ह शिक्षकों का विवरण मांगा गया था। अधिकांश विभागों का विवरण आ गया है। सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के बाद दिसम्बर माह में सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। 

कोरोना ने लगाया एक साल का ब्रेक

कोरोना महामारी की वजह से एलयू का पीएचडी सत्र एक साल पिछड़ा। बीते साल सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई थी। मौजूद सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में 2021-22 के लिए आवेदन लिए जाने हैं। डिग्री कॉलेजों और विभागों से सीटों का ब्योरा मिलते ही पीएचडी के आवेदन लेना शुरू कर दिए जाएंगे। 

नवम्बर में नोटिफिकेशन

एलयू की सत्र 2021-22 की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद तुरंत बात डिग्री कॉलेजों और विभागों से पीएचडी की सीटों को ब्योरा ले लिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि नवंबर माह के आखिर में सत्र 2022-23 के प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें