Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 26 जून 2022

दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, रेगुलर कोर्स के लिए देना होगा एंट्रेंस एग्जाम



 दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, रेगुलर कोर्स के लिए देना होगा एंट्रेंस एग्जाम

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड ने छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि डीयू इस साल से सेंट्रल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से स्नातक के रेगुलर कोर्स में दाखिला लेगा।

15 हजार सीट : एनसीवेब और एसओएल में आवेदन प्रक्रिया पहले की तरह 12वीं की मेरिट के आधार पर होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। एनसीवेब के लिए डीयू के 26 कॉलेजों में स्टडी सेंटर बनाया गया है। जिसका दिल्ली का निवास प्रमाणपत्र है वह एनसीवेब में आवेदन कर सकता है। इसके तहत केवल छात्राओं का दाखिला लिया जाता है। एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्ट ने बताया कि हमारे पास स्नातक में 15 हजार से अधिक सीटें हैं।

डीयू में नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। बोर्ड स्नातक स्तर पर बीए प्रोग्राम तथा बीकॉम में दाखिला देता है। एनसीवेब में स्नातक की कक्षाएं कुल 26 केंद्रों पर चलती हैं। नौ केंद्रों पर केवल शनिवार को तथा बाकी 17 केंद्रों पर रविवार को कक्षाएं चलती हैं। ncwebadmission.uod.ac.in पर छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

26 कॉलेज में कटऑफ के आधार पर दाखिले

  •  महाराजा अग्रसेन
  •  विवेकानंद कॉलेज
  •  अंबेडकर कॉलेज
  •  लक्ष्मीबाई कॉलेज
  •  सत्यवती कॉलेज
  • राजधानी कॉलेज
  •  श्यामा प्रसाद मुखर्जी
  • कालिंदी कॉलेज
  •  भारती कॉलेज
  •  मैत्रेयी कॉलेज
  • गार्गी कॉलेज
  •  अरबिंदो कॉलेज
  •  मोतीलाल नेहरू
  •  आर्यभट्ट कॉलेज
  •  रामानुजन कॉलेज
  •  पीजीडीएवी कॉलेज
  •  जानकी देवी
  •  भगिनी निवेदिता
  •  अदिति कॉलेज
  • हंसराज कॉलेज
  •  मिरांडा हाउस
  • जीजस एंड मेरी
  • दीनदयाल उपाध्याय
  •  केशव महाविद्यालय
  •  गुरु गोविंद सिंह
  • कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज


Delhi UniversityDelhi University AdmissionEntrance Test

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें