इन कारणों से तबादले को आवेदन नहीं कर सकेंगे 2019 में नियुक्त शिक्षक
माध्यमिक विद्यालयों में तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसमें प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व प्रवक्ताओं ने तबादलों के लिए आनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। पहले दिन इंटरनेट व्यवस्था के लडख़ड़ाने से शिक्षकों को निराश होना पड़ा। 26 जून आवेदन की अंतिम निर्धारित है। 2019 के बाद नियुक्त शिक्षकों इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
आनलाइन आवेदन करना होगा
शासन ने सत्र 2022-23 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तबादलों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 24 से 26 जून तक तबादलों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए आवेदन आनलाइन करना होगा। इसमें शिक्षक, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यों के तबादले किए जाएंगे। पहले दिन शुक्रवार को पूरे दिन वेबसाइट ठप रहने से शिक्षकों को निराश रहना पड़ा। शनिवार को भी साइट धीमी चल रही थी। तबादलों के लिए शिक्षक मनपसंद जिलों के लिए आवेदन कर रहे हैं। इस संबंध में सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पात्र होंगे 60 फीसद से अधिक परीक्षाफल देने वाले शिक्षक
तबादलों के लिए जारी किए शासनादेश में संवर्गवार कुल कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की संख्या के अधिकतम 10 फीसद की सीमा तक ही तबादले किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित शिक्षक का बीते तीन साल में औसम परीक्षाफल 60 फीसद से ऊपर रहना आवश्यक होगा। इसी के बाद उसका आवेदन फारवर्ड किया जाएगा।
2019 के बाद नियुक्त शिक्षक
आनलाइन प्रिंट निकालने के बाद प्रधानाचार्य की संस्तुति के लिए उसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराना होगा। तबादलों के लिए जिलाबार, विद्यालयवार, विषयवार उपलब्ध रिक्त पद का विवरण वेबसाइट पर मौजूद रहेगा। अधिकारी बताते हैं कि तबादलों के लिए 31 मार्च 2019 के बाद नियुक्त शिक्षक, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य शासनादेश के तहत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
जिले में 23 विद्यालयों के 140 शिक्षक
जिले में राजकीय विद्यालयों की संख्या 23 है। इनमें करीब 140 शिक्षक, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य नियुक्त हैं। जो विभिन्न प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों के हैं। यह विद्यालय हाथरस के अलावा सादाबाद, सिकंदराराऊ व सासनी तहसील क्षेत्र में बने हुए हैं। शिक्षकों के लिए डीआइओएस कार्यालय संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
इनका कहना है
जिले में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके आवेदन आनलाइन किए जा रहे हैं। जिले में 23 विद्यालय के शिक्षकों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। अभी तक कोई आवेदन कार्यालय में जमा नहीं किया गया है।- रीतू गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें