Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 जून 2022

UPSC Free Coaching: इन संस्थानों में मिलती है यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग, हर साल सफल होते हैं अनेक छात्र



 UPSC Free Coaching: इन संस्थानों में मिलती है यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग, हर साल सफल होते हैं अनेक छात्र

हर साल देश में लाखों की संख्या में छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास करना हर किसी का सपना होता है। हर साल सैकड़ों की संख्या में उम्मीदवार अपने इस सपने को कड़ी मेहनत से सच कर दिखाते हैं और यूपीएससी के मैदान में फतह प्राप्त करते हैं। लाखों छात्र विभिन्न स्थानों पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं। एक सच यह भी है कि अनगिनत छात्र कोचिंग की महंगी फीस को जमा करने लायक नहीं होते। ऐसे छात्रों के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थान उपलब्ध हैं जहां सिविल सेवा परीक्षा या यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संस्थानों के बारे में..

जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (JMI RCA)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (JMI RCA) की ओर से 200 छात्रों को हॉस्टल की सुविधा समेत यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान करता है। यह छात्र अल्पसंख्यक, एससी, एससटी और महिला वर्ग के होते हैं। इस कोचिंग में छात्रों को यूपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा अकादमी की ओर से 20 फीसदी  छात्रों को 2000 रुपये प्रति महीने की स्कॉलरशिप भी दी जाती है। इस कोचिंग में प्रवेश के लिए उम्मदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन करना होता है। 

स्टेट इंस्टिट्यूट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव करियर, मुंबई

सिविल सेवा की ओर युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इसकी स्थापना साल 1976 में ही कर दी गई थी। स्टेट इंस्टिट्यूट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव करियर (SIAC), मुंबई एक आवासीय कोचिंग संस्थान है। महाराष्ट्र के युवाओं को हर वर्ष यहां सिविल सेवा परीक्षा की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती है। इसमें प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र siac.org.in पर जा सकते हैं।  

सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अहमदाबाद

गुजरात सरकार ने साल 2013 में सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (SPIPA) के अंतर्गत केंद्र सरकार भर्ती अध्ययन केंद्र की स्थापना की थी। इसका मकसद राज्य के युवाओं को केंद्र सरकार के क्लास-1 और 2 स्तर की नौकरियों के लिए ट्रेनिंग देना है। इस कोचिंग के लिए शुल्क नहीं लगता है। हालांकि, छात्रों को 2000 रुपये पुस्तकालय और 5000 रुपये ट्रेनिंग डिपोजिट के रूप में जमा करने होते हैं। इस संस्थान में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट spipa.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।। आवेदन शुल्क 300 रुपये है। 

ऑल इंडिया कोचिंग फोर सिविल सर्विसेज, चेन्नई

ऑल इंडिया कोचिंग फोर सिविल सर्विसेज अन्ना विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक इकाई है। संस्थान की ओर से हर साल तमिलनाडु के 325 छात्रों को यूपीएससी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग देने के लिए चुना जाता है। इनमें से 225 को आवासीय और 100 को गैर आवासीय सुविधा दी जाती है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्थान मॉडल इंटरव्यू सेशन का भी आयोजन करता है। यहां एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। आवेदन के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट  civilservicecoaching.com पर जाना होगा। 

यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

उत्तर प्रदेश के युवाओ को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना शुरू की थी। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। यह सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवारों के छात्रों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्रदान की जाती है। छात्र एडमिशन और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट abhayuday.up.gov.in पर जा सकते हैं। 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आवासीय कोचिंग अकादमी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मेरिट कम मीन्स फ्रीशिप कार्यक्रम के अंतर्गत हर साल 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करता है। यह सुविधा अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए है। प्रति वर्ष 8 लाख से कम आय के छात्र इस संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोचिंग में भी प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से मिलता है। अधिक जानकारी के लिए छात्र एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें