नहीं मिला 45,688 बुजुर्गों का आधार, पेंशन पर लटकी तलवार
गौरीगंज (अमेठी)। बुजुर्गों को आर्थिक परेशानी से बचाने के लिए संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना से जिले के 45,688 बुजुर्ग वंचित हो सकते हैं। योजना में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होने के बावजूद जिले के 80,155 लाभार्थियों में से महज 34,467 का ही आधार प्रमाणीकरण हुआ है। बिना आधार प्रमाणीकरण पेंशन नहीं देने के निर्णय से 45,688 बुुजुर्ग के वंचित होने की संभावना बढ़ गई है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्गों को आर्थिक परेशानी के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत प्रति माह एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। प्रतिवर्ष आवेदन लेने व पुराने लाभार्थियों के जीवित होने का सत्यापन करने के बाद अप्रैल माह में तीन माह की पेंशन एक साथ बैंक खाते में निर्गत की जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना को पारदर्शी बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया है।
समाज कल्याण विभाग के आदेशों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल, मई व जून (प्रथम तिमाही) पेंशन राशि पाने के लिए बुजुर्गों को अपने बैंक खाते को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से अनिवार्य रूप से लिंक कराना होगा। आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या विभागीय वेबसाइट पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से स्वयं भी किया जा सकता है।
बावजूद इसके पेंशन लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। पहली तिमाही की पेंशन भेजने की कवायद में जुटे विभाग ने समीक्षा की तो जिले में योजना से लाभान्वित 80,155 लाभार्थियों में 34,467 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण होने तथा 45,688 के आधार प्रमाणीकरण नहीं होने का मामला प्रकाश में आया। ऐसे में आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने वाले बुजुर्गों को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। विभाग ने योजना का लाभ ले रहे बुजुर्गों से बैंक खाते से आधार कार्ड व मोबाइल लिंक कराते हुए आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई पूरी कराने की अपील की है।
समाज कल्याण विभाग के प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में चिह्नित लाभार्थियों को विभाग प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन राशि खाते में अंतरित करता है। जिले में 80,155 बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। लगातार निर्देश व अपील के बावजूद अब तक महज 34,467 ने आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई पूरी की है तो 45,688 का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। आधार प्रमाणीकरण कराने वाले लाभार्थियों के खाते में जल्द पेंशन के पहले तिमाही की राशि अंतरित होगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण वृद्धावस्था पेंशन योजना में अनिवार्य है। आधार लिंक नहीं होने की दशा में पेंशन राशि खाते में अंतरित नहीं की जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी ने बुजुर्गों से आधार प्रमाणीकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। आधार प्रमाणीकरण नहीं होने पर अपात्र मानते हुए योजना से वंचित कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें