UPSSSC PET Exam 2022 : जून के अंत में पीईटी का नोटिफिकेशन जारी होने पर फॉर्म भरते समय ये गलती न करें नहीं तो आपका फार्म हो सकता है रिजेक्ट, आप UPSSSC की भर्तियों से हो सकते है बाहर
UPSSSC की ओर से जल्द ही (PET) 2022 के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। आयोग ने इस पात्रता परीक्षा के आयोजन की तारीख निर्धारित कर दी है। साल 2022 में ये एलिजिबिलिटी टेस्ट 18 सितंबर 2022 को सम्पन्न कराया जाएगा। जून के अंत में पीईटी का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हालांकि आयोग ने इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीएसएसपी की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखनी होगी।
उत्तर प्रदेश की पीईटी-2022 की आवेदन प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करते समय श्रेणी, उपश्रेणी, जेंडर, जैसी मुख्य जानकारी दर्ज करते समय विशेष ध्यान रखें क्योंकि आयोग की ओर से त्रुटिसुधार का मौका देते समय इन सूचनाओं में संशोधन करने नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स हस्ताक्षर अपलोड करतेसमय स्वयं का हस्ताक्षर अंग्रेजी के कैप्टल लेटर में न करें अन्यथा की स्थिति में एैसे साइन को अमान्य माना जाएगा जिसके बाद आयोग विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए अभ्यर्थी की दावेदारी रद्दकर सकता है। हालांकि इस बारे में और अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए नए नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
फार्म भरते समय बरतनी होगी ये सावधानी
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन के प्राइमरी एलिजिबिल्टी टेस्ट में शामिल होने वाले इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को आवेद फार्म भरते समय अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिणक व अन्य जानकारियां साझा करनी होती है। इसके अलावा फ़ोटो ही अपलोड करना होता है। फ़ोटो अपलोड करते समय इन नियमों का विशेष ध्यान रखना होता है।
- अभ्यर्थी का फ़ोटो छह माह से अधिक पुराना न हो।
- चेहरे की छवि स्पष्ट दिखनी चाहिए।
- चेहरा ठुड्डी से माथे तक साफ दिखाई देता हो।
- साफ पहनने की स्थिति में आँखें साफ दिखाई देनी चाहिए।
- कैमरे पर नजर सीधी हो।
- बैकग्राउंड हल्के सफेद या हल्के ग्रे रंग का होना चाहिए।
- फ़ोटो का आकार 35 मिमी का होना चाहिए।
- इन भर्तियों में आवेदन के लिए अनिवार्य है पीईटी
- यूपी एएनएन पद
- मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग
- लेखपाल
- सहायक बोरिंग टेक्नीशियन
- आईटीआई अनुदेशक
- सम्मिलित तकनीकी सेवा
- वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक
- ग्राम पंचायत अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें