Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जून 2022

NIOS 10th 12th Result 2022 : एनआईओएस 10वीं 12वीं ऑन डिमांड परीक्षा का रिजल्ट जारी, results.nios.ac.in पर करें चेक



 NIOS 10th 12th Result 2022 : एनआईओएस 10वीं 12वीं ऑन डिमांड परीक्षा का रिजल्ट जारी, results.nios.ac.in पर करें चेक

NIOS 10th 12th ODE Results 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने कक्षा 10वीं 12वीं के ऑन डिमांड एग्जाम (ओडीई) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं 12वीं की ऑन डिमांड परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। जिन विदयार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह अपना परिणाम results.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

NIOS 10th 12th ODE Results 2022: यूं चेक करें परिणाम

- सबसे पहले results.nios.ac.in पर जाएं।

- On Demand Examination Result Secondary & Senior Secondary के लिंक पर दिए गए Check रिजल्ट के टैप पर क्लिक करें। 

- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना एनरोलमेंट नंबर व कैप्चा कोड डालें। सब्मिट करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

Result Direct Link

ऐसे विद्यार्थी जो अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं, उन्हें रीचेकिंग कराने का विकल्प भी दिया गया है। ये विद्यार्थी अपने 12 अंकों के एनरोलमेंट नंबर की मदद से रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें