Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

NCERT Class 6 Polity Notes : Chapter-3 | सरकार क्या है ?



 NCERT Class 6 Polity Notes : Chapter-3 | सरकार क्या है ?

सरकार किसे कहते है ? | Who is the Government ?

किसी देश की शासन व्यवस्था को चलाने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत लोगों के समूह को सरकार कहते है. दुसरे शब्दों में, सरकार एक व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत एक राज्य या समुदाय को नियंत्रित किया जाता है और सभी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाता है. व्यापक अर्थों में सरकार के अंतर्गत विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों शामिल है, किंतु सामान्यतः सरकार का अर्थ कार्यपालिका से लिया जाता है. कुछ उदाहरण जो सरकार के अंग है – भारत पेट्रोलियम, भारतीय रेलवे, सर्वोच्च न्यायालय आदि.

सरकार क्यों जरुरी है ? | Why is Government Necessary ?

निर्णय लेने और काम करवाने के लिए सरकार की आवश्यकता होती है. सरकार विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेती है जैसे – सड़क कहाँ और कैसे बनवानी है, कितने स्कुल और रेल चाहिए, स्वास्थ्य सुविधाएँ कैसे सुधारी जाएँ आदि. सरकार को कई सामाजिक मुद्दों पर भी निर्णय लेना होता है. जैसे – सरकार गरीबों की मदद के लिए कार्यक्रम बनती है. सरकार को देश की सीमा की सुरक्षा करनी पड़ती है और इसे अपने पड़ोसी देशों से मधुर संबंध बनाए रखने पड़ते है.

सरकार को यह सुनिश्चित करना पड़ता है की हर नागरिक को समुचित भोजन मिल रहा है या नहीं. किसी प्रकार की प्राकृतिक विपदा की स्थिति में सरकार को प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत कार्य करना पड़ता है. सरकार को नियम कानून बहाल करना पड़ता है ताकि सभी लोग सौहाद्र के वातावरण में रह सके. सभी प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार को कानून बनाने की आवश्यकता होती है.

सरकार के स्तर | Level of Government

सरकार के तीन मुख्य स्तर है – केंद्र सरकार या राष्ट्रीय सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय सरकार. स्थानीय स्तर की सरकार का संबंध आपके गाँव, शहर या मोहल्ले से होती है. राज्य स्तर की सरकार का संबंध पुरे राज्य से होती है और राष्ट्रीय स्तर की सरकार का संबंध संपूर्ण देश से होता है.

केंद्रीय स्तर या राष्ट्रीय स्तर की सरकार | Central or National Level Government

केंद्र सरकार या राष्ट्रीय स्तर की सरकार, सरकार का सबसे शीर्ष स्तर है, जिसका काम राष्ट्रीय हितों की देखभाल करना है. केंद्र सरकार का मुखिया प्रधानमंत्री होता है.

राज्य स्तर की सरकार | State Level Government

देश के हर राज्य की अपनी एक सरकार होती है. राज्य सरकार का मुखिया मुख्यमंत्री होता है. इस स्तर की सरकार का काम राज्य के अधीन रहने वाले मुद्दों की देखभाल करना है.

स्थानीय स्तर की सरकार | Local Level Government

स्थानीय स्तर की सरकार की दो भागों में विभाजित किया गया है – जिला स्तर और ग्राम स्तर. जिला स्तर पर सरकार चलाने का काम सरकारी अधिकारियों के हाथ में होता है. इन अधिकारियों को लोक सेवक कहते है. सरकारी अधिकारियों का काम विभिन्न कार्यक्रमों को लागु करना है.

ग्राम स्तर की सरकार का मुखिया सरपंच होता है. ग्राम के स्तर की सरकार को ग्राम पंचायत कहते है. ग्राम पंचायत का काम स्थानीय महत्त्व के मुद्दों की देखभाल करना है.

सरकार और कानून | Government and Law

कोई भी सरकार नियमों को लागु करके ही काम कर पाती है. उदाहरण के लिए, सरकार ने ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए कुछ नियम बनाएँ है, जिससे यह संभव हो पाता है की कोई भी व्यक्ति आराम से सड़क का इस्तेमाल कर सकता है.

यदि किसी व्यक्ति को लगता है की देश के कानून का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है तो वह अपनी शिकायत लेकर कोर्ट जा सकता है, जहाँ कोर्ट को उस केस की सुनवाई करनी पड़ेगी और देश के कानून के अनुसार अपना फैसला देना होगा. कोर्ट के फैसले के बाद सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा की कानून सही ढंग से लागु को.

सरकार के प्रकार | Types of Government

सरकार दो प्रकार की होती है – राजतंत्र ( Monarchy ) और लोकतंत्र ( Democracy ).

राजतंत्र | Monarchy

जिस सरकार का मुखिया राजा होता है, उस सरकार को राजतंत्र कहते है. राजा के पास असीम शक्ति होती है. राजतंत्र की सत्ता एक राजा से दुसरे राजा के हाथ में वंशानुगत तरीके से जाती है. इस प्रकार की सरकार के चयन में लोगों की कोई भूमिका नहीं होती है. भूटान और सऊदी अरब जैसे देशों में अभी भी राजतंत्र है.

लोकतंत्र | Democracy

लोकतंत्र की सरकार में शासक का चयन लोगों द्वारा होता है. जो सरकार लोगों द्वारा, लोगों की और लोगों के लिए होती है, उसे लोकतंत्र या प्रजातंत्र कहते है. लोकतंत्र की सरकार में लोगों की इच्छा के अनुसार सत्ता का हस्तांतरण होता है.

आज अधिकांश देशों में प्रतिनिधि लोकतंत्र देखने को मिलता है. इस प्रकार के तंत्र में लोग अपने प्रतिनिधि को चुनते है. चुनाव के बाद, लोगों की इच्छा के अनुसार एक नई सरकार का गठन होता है.

केंद्र सरकार का गठन 

भारत में हर 5 साल पर एक नई सरकार को चुनने के लिए आम चुनाव होता है. पुरे भारत देश को 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में बाँटा गया है. हर संसदीय क्षेत्र के लोग अपने प्रतिनिधि को चुनते है, जिसे सांसद ( MP ) कहते है.

जिस राजनैतिक पार्टी या समूह को संसद में कम से कम 273 सीटें ( आधे से एक अधिक ) आती है, उसे सरकार बनाने का मौका मिलता है. इसके बाद, जीतने वाली पार्टी या गुट के सांसद अपना नेता चुनते है, वहीँ नेता प्रधानमंत्री बनता है.

हमेशा याद रखें, भारत में प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं होता है, बल्कि प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है.

लोकतंत्र का इतिहास | History of Democracy 

आज से 300 साल से भी पहले, दुनिया के अधिकतर देशों में राजतंत्र हुआ करता था. दुनिया के कई देशों में कई वर्षों तक लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष किया. भारत में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के लिए लंबा संघर्ष हुआ और अंग्रेजी राज के अंत के साथ ही भारत में लोकतंत्र की शुरुआत हुई.

सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार | Universal Adult Suffrage 

सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार का मतलब है की देश के हर व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है. हर नागरिक ( चाहे वह अमीर हो या गरीब, पुरुष हो या महिला, किसी भी धर्म का हो या जाति का ) के वोट की कीमत एक समान होती है. अधिकांश देशों में सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार एक लंबे संघर्ष के बाद ही मिल पाया है.

महिला मताधिकार आंदोलन | Women’s Suffrage Movement 

पहले महिलाओं को मत देने का अधिकार नहीं था. यूरोप और अमेरिका में भी महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था. जिसके लिए महिलाओं ने आंदोलन किया, जिसे महिला मताधिकार आंदोलन कहते है.

विश्वयुद्ध के दौरान जब सभी पुरुष लड़ाई में व्यस्त थे तब महिलाओं को प्रशासन के सभी काम करने और व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से निभाया. तभी लोगों को एहसास हुआ की जब महिलाएँ पुरुषों की जिम्मेदारी को संभाल सकती है, तो उसे भी मतदान का अधिकार मिलना चाहिए.

महिला मताधिकार आंदोलन को अंग्रेजी में ‘सफ्रेज मूवमेंट’ कहते है. सफ्रेज का मतलब ‘वोट देने का अधिकार’ होता है. अमेरिका में महिलाओं को वोट देने का अधिकार वर्ष 1920 में मिला, जबकि इंग्लैंड में महिलाओं को वोट देने का अधिकार वर्ष 1928 में मिला.

सभी लोगों को वोट देने का अधिकार क्यों ? | Why Everyone has the right to vote ? 

गाँधीजी का यह विश्वास था की भारत में हर एक व्यस्क को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए. जो व्यक्ति गरीब और अशिक्षित होते है, वे भी बुद्धिमान होते है और उनमें भी सरकार चुनने की योग्यता होती है. गाँधीजी के अनुसार, जो व्यक्ति अपने परिवार की जिम्मेदारी को संभाल सकता है, वह सरकार को चुनने के लिए परिपक्व होता है.

वर्ष 1931 में यंग इंडिया पत्रिका में लिखते हुए गाँधीजी ने कहा था, “मैं यह विचार सहन नहीं कर सकता की जिस आदमी के पास संपत्ति है वह वोट दे सकता है, लेकिन वह आदमी जिसके पास चरित्र है पर संपत्ति या शिक्षा नहीं, वह वोट नहीं दे सकता या जो दिनभर अपना पसीना बहाकर ईमानदारी से काम करता है वह वोट नहीं दे सकता क्योंकि उसने गरीब आदमी होने का गुनाह किया है…”.

NCERT Class 6 Polity : Chapter 1 

NCERT Class 6 Polity : Chapter 2 

FAQ | Frequently Asked Questions 

1. सरकार किसे कहते है ?

उत्तर – किसी देश की शासन व्यवस्था को चलाने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत लोगों के समूह को सरकार कहते है.

2. सरकार के कितने अंग है ?

उत्तर – सरकार के तीन अंग है – विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका.

3. सरकार के किस अंग से सरकार का अर्थ लिया जाता है ?

उत्तर – विधायिका

4. सरकार को कानून बनाने की आवश्यकता क्यों है ?

उत्तर – सभी प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार को कानून बनाने की आवश्यकता होती है.

5. सरकार के मुख्य कितने स्तर है ?

उत्तर – सरकार के तीन मुख्य स्तर है – केंद्र सरकार या राष्ट्रीय सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय सरकार.

6. स्थानीय स्तर की सरकार का संबंध किससे होता है ?

उत्तर – गाँव, शहर या मोहल्ला से

7. राज्य स्तर की सरकार का संबंध किससे है ?

उत्तर – संपूर्ण राज्य से

8. केंद्रीय स्तर की सरकार का संबंध किससे होता है ?

उत्तर – संपूर्ण देश से

9. केंद्रीय स्तर की सरकार का मुखिया कौन होता है ?

उत्तर – प्रधानमंत्री

10. राज्य स्तर की सरकार का मुखिया कौन होता है ?

उत्तर – मुख्यमंत्री

11. स्थानीय स्तर की सरकार को कितने भागों में विभाजित किया गया है ?

उत्तर – स्थानीय स्तर की सरकार को दो भागों में विभाजित किया गया है – ग्राम स्तर एवं जिला स्तर.

12. जिला स्तर पर काम करने वाले सरकारी अधिकारीयों को क्या कहते है ?

उत्तर – लोक सेवक

13. ग्राम स्तर की सरकार का मुखिया कौन होता है ?

उत्तर – सरपंच

14. सरकार कितने प्रकार की है ?

उत्तर – सरकार दो प्रकार की है – राजतंत्र और लोकतंत्र.

15. राजतंत्र किसे कहते है ?

उत्तर – जिस सरकार का मुखिया राजा होता है, उस सरकार को राजतंत्र कहते है.

16. लोकतंत्र किसे कहते है ?

उत्तर – जो सरकार लोगों द्वारा, लोगों की और लोगों के लिए होती है, उसे लोकतंत्र या प्रजातंत्र कहते है.

17. भारत को कितने संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में बाँटा गया है ?

उत्तर – 543

18. क्या भारत में प्रधानमंत्री का चुनाव होता है ?

उत्तर – भारत में प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं होता है बल्कि प्रधानमंत्री नियुक्त होते है.

19. सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार का मतलब क्या है ?

उत्तर – देश के हर व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार

20. सफ्रेज का मतलब क्या है ?

उत्तर – वोट देने का अधिकार

21. अमेरिका में महिलाओं को वोट देने का अधिकार किस वर्ष प्राप्त हुआ ?

उत्तर – वर्ष 1920 में

22. इंग्लैंड में महिलाओं को वोट देने का अधिकार किस वर्ष मिला ?

उत्तर – वर्ष 1928 में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें