NEET PG 2022: एक सितंबर से शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट पीजी की काउंसलिंग एक सितंबर से होगी। नीट पीजी के नतीजे 1 जून को जारी हो गए थे। नीट पीजी की काउंसलिंग के लिए तारीखें 10 अगस्त को जारी की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि नीट पीजी की काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होंगी।
पहले राउंड की नीट पीजी की काउंसलिंग के लिए एक सितंबर से 4 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद 2 से 4 सिंबर तक च्वाइज फिलिंग कर सकेंगे। 5 सितंबर को वेरिफिकेशन और 6 सितंबर को सीट अलॉट की जाएंगी और 8 सितंबर को रिजल्ट आ जाएगा। इसके बाद कॉलेज में रिपोर्ट 9 सितंबर से करना होगा।
नीचे दिए गए लिकं पर क्लिक करके आप सभी राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल देख सकते हैं।
काउंसलिंग सेशन तकरीबन दो महीने चलती है। NEET PG Counselling के लिए उम्मीदवार को जन्म तिथि प्रमाण- पत्र, वैध आईडी प्रमाण- पत्र, जाति प्रमाण- पत्र (यदि लागू हो), नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड, नीट पीजी 2022 परिणाम, एमबीबीएस या बीडीएस पेशेवर परीक्षाओं की मार्कशीट, एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण- पत्र, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण- पत्र की जरूरत होगी। कांसलिंग के दौरान उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेज और केंद्रीय व डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कोर्स और कॉलेजों के संबंध में अपनी पसंद भर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें