Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जून 2022

UPPSC PCS Prelims 2022 : यूपी पीसीएस परीक्षा से पहले कई परीक्षा केंद्र बदले गए, देखें लिस्ट

 

UPPSC PCS Prelims 2022 : यूपी पीसीएस परीक्षा से पहले कई परीक्षा केंद्र बदले गए, देखें लिस्ट

UPPSC PCS Prelims 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 से पहले चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। ज्योतिबाफूले नगर व गोरखपुर के एक-एक और बाराबंकी के दो परीक्षा केंद्रों में फेरबदल किया है। परीक्षा केंद्र की नई लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। लिस्ट में यह भी बताया गया है कि परीक्षा केंद्र किन-किन रोल नंबर के अभ्यर्थियों को आवंटित हैं। यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को आयोजित होनी है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।  

आयोग ने अभ्यर्थियों से निर्धारित केंद्रों पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होने की अपील की है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा एवं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 12 जून को परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की दो पालियों में कराई जाएगी। 



आयोग ने 28 जिलों आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा, देवरिया और मऊ में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पीसीएस 2022 के लिए आयोग को अब तक प्राप्त एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ 36, नायब तहसीलदार 34, बीएसए के 13, एआरटीओ चार समेत 250 पदों के लिए 6,03,536 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।


 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें