Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 जुलाई 2022

2nd July Current Affairs 2022 | Current Affairs Today



2nd July Current Affairs 2022 | Current Affairs Today

1). हर साल चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 01 जुलाई

2). हाल ही में NTPC ने भारत की सबसे बड़ी तैरती हुई सौर उर्जा परियोजना कहाँ शुरू की है ?

उत्तर – तेलंगाना

3). हर साल भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 01 जुलाई

4). हाल ही में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक बाय बैक योजना’ को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?

उत्तर – हिमाचल प्रदेश

5). 31वें सरस्वती सम्मान से किस भारतीय साहित्यकार को सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – रामदरश मिश्रा

6). प्रतिवर्ष भारत में GST दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 01 जुलाई

7). हाल ही में किस मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए ‘मासिक भत्तो के वितरण के लिए पे रोल ऑटोमेशन’ ( PADMA ) का शुभारंभ किया है ?

उत्तर – रक्षा मंत्रालय

8). हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन कैम्प्स ‘T-Hub 2.0’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर – हैदराबाद

9). हाल ही में जारी इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में कौन-सा राज्य टॉप अचीवर्स में पहले स्थान पर रहा है ?

उत्तर – आंध्रप्रदेश

10). हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘काशी यात्रा’ योजना का शुभारंभ किया है ?

उत्तर – कर्णाटक


 ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2022 

हाल ही में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ जारी की गई है. इस कार्यक्रम के लिए संस्थागत संचालक उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग है. इसे ‘बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान 2020’ के तहत जारी किया गया है. इसका मकसद पुरे देश में एक निवेशक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है. यह रिपोर्ट राज्यों को टॉप अचीवर्स, अचीवर्स, एस्पायर और इमर्जिंग बिजनेस इको-सिस्टम में वर्गीकृत करती है.

टॉप अचीवर्स के तहत राज्य है – आंध्रप्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा, कर्णाटक, पंजाब और तमिलनाडु. अचीवर्स के तहत राज्य है – हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश और एस्पायर के तहत राज्य है – असम, केरल, गोवा, छतीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल. इमर्जिंग बिजनेस इको-सिस्टम के तहत राज्य है – दिल्ली, पुदुचेरी, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार, बिहार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड.

बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान, वर्ष 2014 से DPIIT द्वारा जारी किया जाता है. इसमें 301 सुधार बिंदु शामिल है, जो 15 व्यावसायिक नियामक क्षेत्रों जैसे सुचना तक पहुँच, श्रम, पर्यावरण आदि को कवर करते है. इसमें 2020 में पहली बार क्षेत्रीय सुधार पेश किए गए. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ( DPIIT ) की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी और इसे वर्ष 2000 में पुनर्गठित किया गया था.

चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस 2022 

हर साल 1 जुलाई को चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस मनाया जाता है. इस दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट को शुभकामनाएँ दी है. प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए उनकी सराहना की है. आपको बता दें साल 2022 में 74वाँ चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस मनाया गया है.

वर्ष 1948 में, स्वतंत्रता के बाद एक विशेषग्य समिति ने देश में लेखाकारों के पेशे को विनियमित करने हेतु एक अलग स्वायत्त संघ की स्थपाना की सिफारिश की थी. इसके बाद देश में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अधिनियम 1949 पारित किया गया. इसके तहत भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान को स्थापित किया गया. यह एक वैधानिक निकाय है.

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ( ICAI ) की स्थापना के उपलक्ष्य में ही CA दिवस मनाया जाता है. ICAI के मामलों का प्रबंधन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अधिनियम 1949 और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स विनिमय 1988 के प्रावधानों के अनुसार एक परिषद् द्वारा किया जाता है. इस परिषद् में 40 सदस्य होते है. ICAI, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें