Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 जुलाई 2022

नवोदय विद्यालय में TGT व PGT समेत 1616 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें



 नवोदय विद्यालय में TGT व PGT समेत 1616 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। नवोदय विद्यालय समिति ने कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिफिकेशन ( Navodaya Vidyalaya NVS Recruitment Notification 2022 ) जारी किया है। इनमें 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल की हैं।

 इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं। सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज 2 जुलाई से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है।

परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। भर्ती के लिए एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा। टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। 

पदों का विषयवार ब्योरा 

  • प्रिंसिपल- 12
  • पीजीटी 
  •  जीव विज्ञान 42
  •   रसायन विज्ञान 55
  •   वाणिज्य 29
  •   अर्थशास्त्र 83
  •   अंग्रेजी 37
  •   भूगोल 41
  •   हिंदी 20
  •   इतिहास 23
  •   गणित 26
  •   भौतिकी 19
  •   कंप्यूटर विज्ञान 22

टीजीटी 

  • अंग्रेजी 144
  •   हिंदी 147
  •   गणित 167
  •   विज्ञान 101
  •   सामाजिक विज्ञान 124

टीजीटी (तीसरी भाषा) 343

  • संगीत शिक्षक 33
  • कला शिक्षक 43
  • पीईटी पुरुष 21
  • पीईटी महिला 31
  • लाइब्रेरियन 53

पद और योग्यता

प्रिंसिपल - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी। बीएड। 

अनुभव- पीजीटी के तौर पर 15 वर्ष का अनुभव। 

पीजीटी - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। बी.एड डिग्री। 

टीजीटी - कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स। या 

कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर ऑनर्स डिग्री। संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ा हो। या 

कम से कम 50 फीसदी अंकों (संबंधित विषय व एग्रीगेट दोनों में) के साथ बैचलर डिग्री। संबंधित विषय डिग्री कोर्स के तीनों साल पढ़ा हो।

नोट: सभी टीजीटी के लिए CTET पास होना जरूरी। बीएड डिग्री जरूरी। हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाना आता हो। 

म्यूजिक टीचर - संगीत संस्थान में 5 साल का अध्ययन या संगीत के साथ स्नातक या संगीत विशारद परीक्षा के साथ 10+2। 

आर्ट टीचर - ड्राइंग/पेंटिंग/स्कल्पचर/ग्राफिक आर्ट्स/क्राफ्ट्स के रूप में आर्ट के किसी भी विषय में 12वीं और 4 साल का डिप्लोमा या आर्ट के किसी भी विषय में 10वीं और 5 साल का डिप्लोमा जैसे ड्राइंग/पेंटिंग/मूर्तिकला/ग्राफिक आर्ट्स/क्राफ्ट्स या फाइन आर्ट में डिग्री ।

पीईटी - बीपीएड

लाइब्रेरियन- लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या 1 साल के डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन। 

अधिकतम आयु सीमा 

प्रिंसिपल - 50 वर्ष

पीजीटी - 40 वर्ष

टीजीटी - 35 वर्ष

म्यूजिक टीचर - 35 वर्ष

आर्ट टीचर - 35 वर्ष

पीईटी - 35 वर्ष

लाइब्रेरियन - 35 वर्ष

एनवीएस शिक्षक वेतन 

प्रिंसिपल - 78800-209200 रुपये

टीजीटी - रु. 44900-142400 रुपये

पीजीटी - 47600-151100

 रुपये

विविध शिक्षक - 44900-142400 रुपये

चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (लाइब्रेरियन को छोड़कर), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें 

कैसे करें आवेदन 

- सबसे पहले navodaya.gov.in पर जाएं। 

- रिक्रूटमेंट सेक्शन में माउस को ले जाएं और उसमें fill up online application के लिंक पर क्लिक करें। 

- वहां दिए गए NVS Direct Recruitment Drive 2022-23 के दाहिने तरफ दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप cbseitms.nic.in/nvsrecuritment पेज पर आ जाएंगे। यहां Direct Recruitment Drive 2022-23 के लिंक पर क्लिक करें। सभी डिटेल्स व फीस भरकर आवेदन सब्मिट करें। 


Navodaya Vidyalaya

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें