सर...ससुराल के पास का मिल जाए स्कूल, ज्यादातर टीचर्स की आ रही ये एप्लीकेशन
सर... परिवार शहर में रहता है, बच्चे भी छोटे हैं। सालों से ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती है, इस कारण बच्चों की देखभाल और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते। कृपया शहर के नजदीकी ब्लाक में स्थानांतरण कराने की कृपा करें। यह तो सिर्फ बानगी मात्र है। इस तरह के ढ़ेरों प्रार्थना पत्र बेसिक शिक्षा विभाग में पहुंच रहे हैं। उक्त सभी प्रार्थन-पत्र विभागीय शिक्षिकाओं द्वारा अपने गृह ब्लाक के नजदीक स्थानांतरण पाने के लिए लिखे गए हैं।
इन्हें लिखने वाली ज्यादातर शिक्षिकाएं बाह, जैतपुर कलां, अकोला, फतेहाबाद, शमसाबाद, सैंया, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा आदि दूरस्थ ब्लाक में तैनात हैं और जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया की कवायद शुरू होने के साथ ही घर के नजदीकी ब्लाक में आने को प्रयासरत हैं। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले की कवायद चल रही है। विभाग ने ब्लाकवार विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की उपलब्ध का डाटा जुटाकर शासन को भेज दिया है।
रोज आ रहे दर्जनों प्रार्थना पत्र
विभाग में ऐसे प्रार्थना-पत्र रोजाना दर्जनों की संख्या में पहुंच रहे हैं। जुलाई-अगस्त माह में ही करीब 570 शिक्षिकाओं ने पत्र लिखकर घर के नजदीकी ब्लाक में तैनाती की मांग की है।
शासन स्तर से हो रही कवायद
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के अंदर विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की कार्यभार की सूचना विभाग को भेज दी गई है। शासन स्तर से प्रक्रिया को आनलाइन पूरा किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय स्तर पर कोई हस्तक्षेप नहीं हो गया। अतिरिक्त शिक्षकों को जरूरत वाले विद्यालयों में भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें