यूपी में खंड शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों पर होगी भर्ती, लोकसेवा आय़ोग को भेजा गया अधियाचन
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा में खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के 55 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है, लेकिन आयोग से इस पर एक आपत्ति लगाई गई कि पदों के लिए समकक्ष अर्हता स्पष्ट नहीं है। आपत्ति को दूर करने के लिए अधियाचन वापस किया गया है। वह आपत्ति दूर होने के बाद आयोग से भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
तीन साल से नहीं की गई बीईओ के पदों पर भर्ती
खंड शिक्षा अधिकारियों के पदों पर तीन साल से भर्ती नहीं हुई है। 2019 में खंड शिक्षा अधिकारियों के 309 पदों पर भर्ती की गई थी। उसके बाद से अब भर्ती की तैयारी है। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा निदेशालय से भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को 55 पदों का अधियाचन भेजा गया था। उस पर आयोग ने आपत्ति लगा दी। आयोग के अफसरों ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पदों की अर्हता में समकक्षता का निर्धारण विभाग करके भेजेगा। समकक्षता का निर्धारण आयोग नहीं करेगा। ऐसे मामले पहले कोर्ट में जा चुके हैं, इसलिए आयोग से आपत्ति लगाकर अधियाचन वापस किया गया है।
बेसिक शिक्षा निदेशालय से समकक्षता का निर्धारण होने के बाद अधिचायन आएगा तो भर्ती शुरू की जाएगी। ऐसे ही राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता भर्ती का अधिचायन भी वापस कर दिया गया था। उसमें समकक्षता का निर्धारण स्पष्ट नहीं था। आयोग के अफसरों ने बताया कि समकक्षता का स्पष्ट निर्धारण होने के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर डेंटिस्ट्री पर हेमंत का चयन
प्रयागराज : चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेज के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डेंटिस्ट्री पद पर भर्ती का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को जारी कर दिया है। आयोग के उप सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर डेंटिस्ट्री के एक पद के लिए दो सितंबर को साक्षात्कार कराया गया था। साक्षात्कार में 17 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यह पद ओबीसी के लिए आरक्षित था। इस पद पर हेमंत कुमार यादव का चयन हुआ है। उनका चयन औपबंधिक रूप से हुआ है। उन्हें जल्द से जल्द वांछित अभिलेख आयोग में प्रस्तुत करने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें