Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

NCERT Class 6th Geography : Chapter-4 | मानचित्र ( Map )



 NCERT Class 6th Geography : Chapter-4 | मानचित्र ( Map )

NCERT Class 6th Geography Notes in Hindi : Chapter-4 for UPSC Examinations | मानचित्र | मानचित्र के प्रकार | मानचित्र के घटक | दुरी, दिशा और प्रतिक | रेखाचित्र और खाका | मानचित्र अध्याय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर.
जब हम पूरी पृथ्वी का अध्ययन करना चाहते है तब ग्लोब हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होता है, लेकिन जब हम पृथ्वी के केवल एक भाग जैसे- अपने देश, राज्यों, जिलों, शहरों तथा गाँवों के बारें में अध्ययन करना चाहते है तो ग्लोब हमारे लिए उतना उपयोगी साबित नहीं होता है. इस स्थिति में हमलोग मानचित्र का प्रयोग करते है.

मानचित्र, पृथ्वी की सतह या इसके एक भाग का पैमाने के माध्यम से चपटी सतह पर खींचा गया चित्र है. यह हमारी विभिन्न जरूरतों के लिए आवश्यक है. कुछ मानचित्र एक छोटे क्षेत्र को एवं कुछ तथ्यों को दर्शाता है. जब बहुत से मानचित्रों को एक साथ रख दिया जाता है तब एक एटलस बन जाता है, जो विभिन्न प्रकारों तथा अलग-अलग पैमाने से खींची गई मापों पर आधारित होती है.

मानचित्र से हमें एक ग्लोब की अपेक्षा ज्यादा जानकारी प्राप्त होती है. मानचित्र विभिन्न प्रकार के होते है, जैसे – भौतिक मानचित्र, राजनीतिक मानचित्र और थिमैटिक मानचित्र.

भौतिक मानचित्र :

पृथ्वी की प्राकृतिक आकृतियों, जैसे – पर्वतों, पठारों, मैदानों, नदियों, महासागरों इत्यादि, को दर्शाने वाले मानचित्रों को भौतिक या उच्चावच मानचित्र कहा जाता है.

राजनीतिक मानचित्र :

राज्यों, नगरों, शहरों, तथा गाँवों और विश्व के विभिन्न देशों व राज्यों तथा उनकी सीमाओं को दर्शाने वाले मानचित्र को राजनीतिक मानचित्र कहा जाता है.

थिमैटिक मानचित्र :

जो मानचित्र विशेष जानकारियाँ प्रदान करता है, ( जैसे – सड़क मानचित्र, वर्षा मानचित्र, वन तथा उद्योगों आदि के वितरण दर्शाने वाले मानचित्र इत्यादि ), उसे थिमैटिक मानचित्र कहते है.

  • मानचित्र के तीन मुख्य घटक ( दुरी, दिशा और प्रतिक ) है.
  • स्थल पर वास्तविक दुरी तथा मानचित्र पर दिखाई गई दुरी के बीच के अनुपात को पैमाना कहते है. यह किसी भी मानचित्र के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है.
  • नीले रंग का इस्तेमाल जलाशयों, भूरा रंग पर्वतों, पीला रंग पठारों और हरा रंग मैदानों को दर्शाने के लिए किया जाता है.
  • रेखाचित्र एक आरेखण है, जो पैमाने पर आधारित न होकर याददाश्त और स्थानीय प्रेक्षण पर आधारित होता है.
  • एक छोटे क्षेत्र का बड़े पैमाने पर खींचा गया रेखाचित्र खाका कहलाता है.

मानचित्र अध्याय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर :

1. मानचित्र के तीन घटक कौन-कौन से है ?

उत्तर – दिशा, दुरी और प्रतिक

2. प्रधान दिग्बिंदु कौन-कौन से है ?

उत्तर – उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम

3. मानचित्र के पैमाने से आप क्या समझते है ?

उत्तर – वास्तविक दुरी और मानचित्र की दुरी के अनुपात को पैमाना कहते है.

4. ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते है, क्यों ?

उत्तर – ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते है, क्योंकि मानचित्र पर देश, राज्यों, जिलों, शहरों तथा गाँवों के बारें में विस्तृत जानकारी दी हुई रहती है.

5. मानचित्र एवं खाका के बीच अंतर बताएँ ?

उत्तर – मानचित्र में किसी बड़े चित्र का छोटा निरूपण होता है, जबकि खाका में किसी छोटे चित्र का बड़ा निरूपण होता है.

6. कौन-सा मानचित्र विस्तृत जानकारी प्रदान करता है ?

उत्तर – बड़े पैमाने वाले मानचित्र

7. प्रतिक किस प्रकार मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होते है ?

उत्तर – प्रतिक मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होता है क्योंकि यह कम स्थान में अधिक जानकारी प्रदान करता है और इसके इस्तेमाल से मानचित्र को आसानी से खींचा जा सकता है.

8. वृक्षों के वितरण को दिखाने वाले मानचित्र कौन-से है ?

उत्तर – थिमैटिक मानचित्र

9. नीले रंग का इस्तेमाल किसे दिखाने में किया जाता है ?

उत्तर – जलाशयों

10. दिक्सूचक का उपयोग किया जाता है –

उत्तर – मुख्य दिशा का पता लगाने के लिए

11. पैमाना आवश्यक है –

उत्तर – मानचित्र के लिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें