Rail Kaushal Vikas Yojna 2022: रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन बुधवार से, रेल मंत्रालय की फ्री ट्रेनिंग
एसी मेकेनिक, कारपेंटर, सीएनएसएस, कंप्यूटर बेसिक, कॉनक्रीटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स), मशीनिस्ट, रेफ्रीजेरेशन एण्ड एसी, टेक्निशियन मेकेट्रॉनिक्स, ट्रैक लेईंग, वेल्डिंग, बार बेंडिंग, आइटी बेसिक, एस एण्ड टी में फ्री शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग का मौका रेल मंत्रालय द्वारा दिया जा रहा है।
मंत्रालय द्वारा इन ट्रेड में दो सप्ताह की फ्री ट्रेनिंग देश भर में स्थित विभिन्न सम्बद्ध कौशल विकास संस्थान के माध्यम से रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के अंतर्गत दी जानी है। रेल मंत्रालय द्वारा अक्टूबर 2022 माह के दौरान दी जाने वाली RKVY ट्रेनिंग के लिए अधिसूचना (सं.RKVY/22/09) जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 7 सितंबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 20 सितंबर 2022 निर्धारित
Rail Kaushal Vikas Yojna 2022: कहां और कैसे करें आवेदन?
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड में फ्री ट्रेनिंग पाने के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, railkvy.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को विज्ञापन संख्या, राज्य और संस्थान का चुनाव दी गई लिस्ट में से करना होगा।
Rail Kaushal Vikas Yojna 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
RKVY ट्रेनिंग के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो।
Rail Kaushal Vikas Yojna 2022: ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के मुताबिक निर्धारित प्रक्रिया के आखिरी तक उम्मीदवारों से प्राप्त हुए आवेदन के विवरणों में क्वालिफाईंग परीक्षा (10वीं) के अंकों के आधार पर विभिन्न ट्रेड के अनुसार तैयार की उम्मीदवारों मेरिट की लिस्ट 21 सितंबर को दोपहर 12.30 जेनरेट की जाएगी। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस से सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयनित होने पर उन्हें प्रशिक्षण में कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही, कोर्स पूरा होने पर आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी और प्रैक्टिकल में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होने पर ही प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें