युवाओं के लिए 20 परामर्श केंद्र खोलेगी सरकार
नई दिल्ली, । रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को भटकना ना पड़े, इसके लिए दिल्ली सरकार उनकी मदद के लिए दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर 20 परामर्श केंद्र खोलने जा रही है।
यह परामर्श केंद्र नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की नौकरी की आवश्यकताओं को समझेंगे। उनकी योग्यता और कौशल के हिसाब से आगे नौकरी तलाश में उनकी मदद करेंगे। परामर्श केंद्रों को रोजगार बाजार 2.0 जॉब पोर्टल से भी जोड़ा जाएगा।
दिल्ली संवाद और विकास आयोग (डीडीसी) ने इस साल की शुरुआत में परामर्श केंद्रों को लेकर एक अध्ययन किया था। इसके लिए दो जगहों तुगलकाबाद और पूसा में काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया था।
उसमें नौकरी के लिए रोजगार बाजार पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले कुछ लोगों का रैंडम चयन करके इस काउंसलिंग सत्र में बुलाया गया था। इस क्षेत्र में काम करने वाली दो कंपनियों ने उन इच्छुक उम्मीदवारों के कैरियर काउंसलिंग का सत्र आयोजित किया। क ाउंसलिंग के बाद लोगों ने रोजगार बाजार पोर्टल पर अपने सर्च क्राइटेरिया को बदल दिया था।
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उस कैरियर काउंसलिंग का फायदा यह हुआ कि सत्र में शामिल ज्यादातर लोगों को तीन सप्ताह के अंदर कंपनियों से इंटरव्यू की कॉल आई। आंकड़ों में समझे तो 10 में से 8.25 फीसदी लोगों को कहीं न कहीं मौका मिला। अब उसी परिणामों को देखते हुए अब दिल्लीभर में ऐसे कैरियर काउंसलिंग के लिए 20 परामर्श केंद्र खोले जाएंगे।
प्रत्येक जिले में कम से कम 2 परामर्श केंद्र होंगे। यह परामर्श केंद्र रोजगार बाजार पोर्टल 2.0 से जोड़े जाएंगे। यह रोजगार पोर्टल मौजूदा पोर्टल से ज्यादा अपग्रेडेड होगा। उसके लिए काम जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि रोजगार पोर्टल पर देखा गया है कि लोग कई बार अपनी कौशल और योग्यता से अलग नौकरी की तलाश करते हैं। उसकी वजह से भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती। परामर्श केंद्र उन लोगों को योग्यता या कौशल के हिसाब से नौकरी ढूंढ़ने में भी मदद करेंगे। उसके अलावा बेहतर नौकरी के अवसर के लिए वह किस दिशा में अपने आप को बेहतर कर सकते हैं उसके बारे में भी जानकारी देंगे। काउंसलिंग के दो सप्ताह बाद काउंसलर्स उन प्रतिभागियों से बात करेंगे कि उनका नौकरी की तलाश खत्म हुई की नहीं। अगर कोई समस्या होगी तो फिर मदद की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें