Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

स्कूली छात्र सड़क सुरक्षा के गुर सीखेंगे



 स्कूली छात्र सड़क सुरक्षा के गुर सीखेंगे

नई दिल्ली, । सड़क हादसों से स्कूली छात्रों को सजग बनाने के लिए सड़क सुरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब स्थापित करने का निर्देश दिया है। इस क्लब में 21 सदस्य होंगे, जो स्कूल क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के साथ ही विशेषज्ञों की मदद से लोगों को जागरूक करेंगे। दिल्ली के सभी निजी से लेकर सरकारी स्कूलों के लिए यह कार्ययोजना तैयार की गई है।

ये कार्य शामिल होंगे निदेशालय की ओर से कहा गया है कि स्कूल में सुरक्षित आवागमन को बढ़ावा देने, स्कूल को सुरक्षित और हरित बनाने, सड़क सुरक्षा की निगरानी करने, स्कूल क्षेत्र में सड़क हादसों को कम करने, सड़क सुरक्षा को लेकर योजना बनाने और गतिविधियां आयोजित करने सहित कई दूसरे कार्यों को शामिल किय ा गया है।

क्लब द्वारा अभिभावकों की ओरिएंटेशन, स्कूल यातायात सुरक्षा का मूल्यांकन, स्कूल यात्रा का संग्रह, स्कूल में आवागमन की योजना, सुरक्षित स्कूल क्षेत्रीय योजना, सड़क सुरक्षा को लेकर विशेषज्ञों के साथ चर्चा, बुलेटिन बोर्ड पर स्कूल/ यातायात सुरक्षा के मानदंड बताना, साइकिल से स्कूल आने, वाहनों का साझा उपयोग करने, यातायात पार्क में दौरा करने सहित कई दूसरी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

दिल्ली में सड़क हादसे

हादसा वर्ष 2021 वर्ष 2022

गंभीर दुर्घटना 1206 690

सामान्य दुर्घटना 3514 2240

(स्रोत दिल्ली पुलिस, 2022 के आंकड़े 15 जुलाई तक के हैं।)

क्लब में स्कूल प्रमुख, नोडल अधिकारी, पीजीटी, टीजीटी, छात्र, यातायात प्रभारी, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य होंगे। स्कूल प्रमुख द्वारा रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य नामित किए जाएंगे। इसमें कम से कम एक विशेष आवश्यकता वाले बच्चे और स्कूल प्रबंधन समिति की महिला सदस्य का होना अनिवार्य है।

जानकारी के अनुसार, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य सड़क सुरक्षा योद्धा कहलाएंगे। इसे लेकर उन्हें बैज भी उपलब्ध कराएं जाएंगे।क्लब की महीने में दो बार बैठक होगी। क्लब सदस्यों की बैठक के लिए एक सम्मेलन कक्ष भी आवंटित किया जाएगा।

नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश इस संबंध में सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को अपने जिले में नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए है। नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब की निगरानी करेंगे। हर माह क्लब द्वारा आयोजित गतिविध ियों की फोटो और रिपोर्ट भी देनी होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें