इलाहाबाद विश्वविद्यालय : नए सत्र में 80 प्रतिशत कोर्स से पूछे जाएंगे प्रश्न, 2 घंटे में देने होंगे 4 सवालों के जवाब
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में 80 फीसदी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करनी होगी। कोरोना के चलते सत्र प्रभावित हुआ है। इसलिए स्नातक में पाठ्यक्रम 20 फीसदी कम किया गया है। इसी के आधार पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें चार सवालों के उत्तर लिखने होंगे। इविवि में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं अगस्त से सितंबर के मध्य हो चुकी हैं। इसमें बीकॉम प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं, बीएससी और बीए का रिजल्ट जल्द जारी करने की तैयारी है। स्नातक तृतीय वर्ष की कक्षाएं सात जुलाई से शुरू हैं। इनकी वार्षिक परीक्षा दो फरवरी से प्रस्तावित है। वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 9 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। पहली बार सीयूर्इटी के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों प्रवेश हो रहा है। उम्मीद है कि नवंबर से प्रवेश शुरू हो जाएगा। इसके बाद कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। सत्र को पटरी पर लाने के लिए शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक में 20 फीसदी पाठ्यक्रमों की कटौती की गई है।
पीजी की कक्षाएं तीन नवंबर से
इविवि के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से एमए प्रथम वर्ष की कक्षाएं तीन नवंबर से प्रारंभ होंगी। इसके लिए विभागाध्यक्ष की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। विभागाध्यक्ष प्रो. एचएस उपाध्याय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2022-23 में जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया है, उनकी कक्षाएं तीन नवंबर से प्रारंभ होगी। समय सारिणी विभाग के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है।
डॉ. जया कपूर ( पीआरओ, इविवि) ने कहा, 'सत्र न प्रभावित हो इसके लिए पाठ्यक्रम में 20 प्रतिशत कटौती के साथ पढ़ाई कराई जाएगी। परीक्षा में छात्र-छात्राओं को चार प्रश्नों के उत्तर दो घंटे में देने होंगे।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें