Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में 10वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए 321 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व चयन प्रक्रिया


 

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में 10वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए 321 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व चयन प्रक्रिया

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय ने जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड के 321 पदों पर भर्ती निकाली है। जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के 9 पद, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के 38 पद और सिक्योरिटी गार्ड के 321 पद हैं। ऑनलाइन आवेदन आज 29 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार amd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

परीक्षा तिथियां

- असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर व सिक्योरिटी गार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2022 में होगा।

- जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर व सिक्योरिटी गार्ड की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा जनवरी 2023 में होगी।

- जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर की लेवल-2 परीक्षा फरवरी 2023 में होगी।

योग्यता

जूनियर ट्रांसलेटर - 

वेतन - 35400 (लेवल-6 ), डीए व अन्य भत्ते। 

योग्यता- हिंदी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री। डिग्री लेवल पर हिंदी या इंग्लिश मेन सब्जेक्ट हों।

आयु सीमा - 18 से 28 वर्ष।

चयन - लेवल-1 और लेवल-1 लिखित परीक्षा


असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर

वेतन - 35400 (लेवल-6 ), डीए व अन्य भत्ते। 

आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष।

योग्यता - किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा। 

पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 167 सेमी हो और महिला की 157 सेमी हो। पुरुष अभ्यर्थी के सीने की चौड़ाई कम से कम 80 सेमी हो। फुलाकर 85 सेमी हो।

पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 3.65 मीटर की लंबी कूद लगानी होगी। 

महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ लगानी होगी। 2.7 मीटर की लंबी कूद मारनी होगी।

फिजिकल फिटनेस में पास होने वालों को लिखित परीक्षा बुलाया जाएगा। 


सिक्योरिटी गार्ड- 

वेतन - 18000 (लेवल-1 ), डीए व अन्य भत्ते। 

आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष।

योग्यता - 10वीं पास।

चयन- फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा । 

- फिजिकल टेस्ट में 16 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ लगानी होगी। 3.65 मीटर की लंबी कूद मारनी होगी। महिलाओं को 20 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 2.7 मीटर की लंबी कूद लगानी होगी।

- पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 167 सेमी हो और महिला की 157 सेमी हो। पुरुष अभ्यर्थी के सीने की चौड़ाई कम से कम 80 सेमी हो। फुलाकर 85 सेमी हो।

फिजिकल फिटनेस में पास होने वालों को लिखित परीक्षा बुलाया जाएगा। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन फीस

जूनियर ट्रांसलेटर व  असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर - 200 रुपये

सिक्योरिटी गार्ड- 100 रुपये 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें