Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

CCSU : बीएड के 250 कॉलेजों में प्रैक्टिकल की तिथि घोषित, कई कोर्स के रिजल्ट भी जारी



 CCSU : बीएड के 250 कॉलेजों में प्रैक्टिकल की तिथि घोषित, कई कोर्स के रिजल्ट भी जारी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 250 से अधिक बीएड कॉलेजों में प्रैक्टिकल का दूसरा चरण एक नवंबर से शुरू होगा। 11 नवंबर को आखिरी बैच के साथ ही विवि में बीएड फाइनल इयर के सभी प्रैक्टिकल हो जाएंगे। पहले चरण के प्रैक्टिकल 22 अक्तूबर को खत्म रहे हैं। विवि नवंबर के पहले हफ्ते में पहले चरण वाले कॉलेजों का परिणाम जारी करने की तैयारी में हैं। विवि पहले ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर चुका है। 20 नवंबर तक विवि दूसरे चरण के बीएड कॉलेजों का रिजल्ट भी घोषित कर देगा। छात्र कॉलेज की तिथि विवि वेबसाइट से पता कर सकते हैं। 

मेरिट के लिए सात दिन में अपलोड करें अंक

दिसंबर-जनवरी में प्रस्तावित 34 वें दीक्षांत समारोह की मेरिट तैयार करने के लिए विवि ने कॉलेजों से अंतिम सेमेस्टर एवं वर्ष के प्रैक्टिकल, वायवा और आंतरिक परीक्षा के अंक सात दिन में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार, जिन कॉलेजों ने अभी तक ये अंक अपलोड नहीं किए हैं, वे तय अवधि में पोर्टल पर अंक भेज दें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित कॉलेजों के छात्र मेरिट सूची से बाहर कर दिए जाएंगे।  

ड्राइंग-पेंटिंग की आरडीसी 18 को

विवि में ड्राइंग एंड पेंटिंग की आरडीसी 18 नवंबर को होगी। विवि के अनुसार जिन छात्रों की डीआरसी हो चुकी है और पूर्व में हुई आरडीसी में डी श्रेणी मिली थी वे अपनी सिनॉप्सिस की आठ प्रति और प्री-पीएचडी कोर्सवर्क उत्तीर्ण करने की मार्कशीट 30 अक्तूबर तक शोध विभाग में जमा करा सकते हैं। 

बन सकते हैं रिसर्च गाइड

विवि ने प्रोबेशन पीरियड (परिवीक्षाकाल) पूरा कर चुके और स्थायी शिक्षकों को रिसर्च गाइड बनने की अनुमति दे दी है। विवि के अनुसार, ऐसे सभी शिक्षक रिसर्च गाइड बनाए जा सकते हैं। विवि के इस फैसले से रिसर्च गाइड की संख्या बढ़ जाएगी। 

विवि ने जारी किए परिणाम

सीसीएसयू ने एमएससी बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, सांख्यिकी, गणित द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट पर आज से परिणाम देख सकते हैं। 

31 अक्तूबर से सीटीईटी में आवेदन 

प्राइमरी एवं जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में 31 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। छात्र 24 नवंबर की रात तक ऑनलाइन आवेदन भरते हुए 25 नवंबर तक फीस जमा करा सकते हैं। छात्रों को परीक्षा देने के लिए पसंद का शहर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। सीटीईटी पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा। छात्र अधिक जानकारी सीबीएसई वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें