एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : 409 अभ्यर्थी बाहर, जानें कितने उम्मीदवारों ने दिया एग्जाम
SSC Delhi Police Head Constable Exam: कर्मचारी चयन आयोग आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)-2022 भर्ती परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई। एसएससी मध्य क्षेत्र में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत 6,47,920 अभ्यर्थियों में से 2,81,102 (43.39प्रतिशत) शामिल हुए। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि जन्मतिथि का मिलान न होने पर 409 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। यूपी-बिहार के 17 शहरों में दस अक्तूबर से शुरू हुआ कम्प्यूटर आधारित टेस्ट प्रतिदिन तीन शिफ्ट में सुबह नौ से 10:30, एक से 2:30 और पांच से 06:30 बजे तक कराया गया। बिहार में 1,15,538 अभ्यर्थियों में से 54041 (46.77 प्रतिशत) जबकि उतर प्रदेश में 5,32,382 में से 2,27,061 (42.65 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
आगरा में 62483 अभ्यर्थियों में से 26604 (42.58 प्रतिशत), अलीगढ़ 11040 में 4212 (38.15 प्रतिशत), प्रयागराज 51361 में 24645 (47.98 प्रतिशत), बरेली 25924 में 10829 (41.77 प्रतिशत), गोरखपुर 22223 में 10928 (49.17 प्रतिशत), झांसी 13080 में 5718 (43.72 प्रतिशत), कानपुर 99594 में 39168 (39.33प्रतिशत), लखनऊ 89614 में 30837 (48.19 प्रतिशत), मेरठ 63995 में 30837 (48.19 प्रतिशत), मुरादाबाद 11040 में 4416 (40 प्रतिशत), मुजफ्फरनगर 10800 में 4911 (45.47 प्रतिशत) और वाराणसी में 71226 अभ्यर्थियों में से 30965 (43.47 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
बिहार के भागलपुर में 10800 में से 5587 (51.73 प्रतिशत), मुजफ्फरपुर 23598 में 10330 (43.77 प्रतिशत), आरा 5400 में 2421 (44.83 प्रतिशत), पटना 69041 में 32685 (47.34 प्रतिशत) और पूर्णिया में 6699 में 3018 (45.05 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें