Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

PCS पास कर यूपी पुलिस का कांस्टेबल बना नायब तहसीलदार, UPSC क्रैक कर IAS अफसर बनना है टारगेट

 

PCS पास कर यूपी पुलिस का कांस्टेबल बना नायब तहसीलदार, UPSC क्रैक कर IAS अफसर बनना है टारगेट

यूपी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात किसान के बेटे अनिल चौधरी का पीसीएस में नायब तहसीलदार पद पर चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा ( UPPSC PCS Result ) पास करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। नौकरी के साथ-साथ भर्ती परीक्षा की तैयारी की। यह उनका पीसीएस का चौथा प्रयास था। उन्होंने 21 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना 8 घंटे पढ़ा करते थे। उन्होंने कहा, 'नौकरी के साथ-साथ तैयारी के दौरान मैंने कई चुनौतियों व कठिनाइयों का सामना किया। लेकिन हिम्मत नहीं हारी। मेहनत करता रहा।'

फिरोजाबाद के गांव सिकोहाबाद में किसान जशपाल के सबसे छोटे बेटे अनिल चौधरी बैच 2015-16 के सिपाही है। उनकी पहली पोस्टिंग झांसी में हुई। अनिल कहते हैं कि नौकरी के बाद अफसरों के बीच रहने पर साल 2018 में उन्हे सिविल सर्विस की तैयारी का जुनून सवार हुआ। इसको लेकर उन्होंने एक साल का अवैतनिक अवकाश लिया और दिल्ली में कोचिंग की। खुद के नोट्स के जरिये उन्होंने तैयारी की और परीक्षा में बैठे। पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद उन्होंने ठान लिया कि वह हर हाल में मुकाम हासिल करेंगे और लगाचार चौथे प्रयास के बाद मंजिल तक पहुंच गये। वह नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुये है।  

अनिल ने कहा कि पुलिस की नौकरी में तैयारी बेहद मुश्किल है, लेकिन असम्भव नहीं है। पढ़ाई में लम्बे अंतराल के बाद दिन-रात की नौकरी में पढ़ाई मुश्किल लगी, लेकिन हमेशा माता-पिता का चेहरा सामने आने के बाद इरादा और भी पक्का होता गया।

उन्होंने बताया कि पूरी रात ड्यूटी करने के बाद वह सुबह घर लौटकर पढ़ाई करते थे। उन्होंने कहा कि वह आईएएस परीक्षा की तैयारी भी जारी रखेंगे। उनका आईएएस अधिकारी बनने का सपना अभी बरकरार है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 का अंतिम परिणाम बुधवार शाम घोषित किया था। कुल 29 प्रकार के 678 पदों के सापेक्ष से 627 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया।  प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है। उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे जबकि प्रतापगढ़ के अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें