UP PET 2022: यूपी-बिहार के साल्वर गिरोह का नेटवर्क एसटीएफ के रडार पर, कई एजेंटों की भी तलाश
UP PET 2022 प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्रिय रही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नजर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 पर भी पहले से थी। विशेषकर बिहार से जुड़े साल्वर गिरोह की निगरानी की जा रही थी। यही वजह है कि शनिवार व रविवार को हुई परीक्षा में एसटीएफ सेंधमारी का प्रयास करने वाले साल्वर दबोचे गए।
साल्वर व एजेंटों का डेटाबेस तैयार कर रही एसटीएफ
एसटीएफ अब पकड़े गए साल्वर के एजेंटों की भी तलाश कर रही है। जिनके जरिए अभ्यर्थियों से संपर्क किया गया था। यह भी देखा जा रहा है कि पकड़े गए साल्वर की पूर्व में हुई परीक्षाओं के दौरान क्या भूूमिका रही है। एसटीएफ साल्वर व उनके एजेंटों का पूरा डेटाबेस तैयार कर रही है। जिससे अगली परीक्षाओं में भी वह पहले से ही पूरी मुस्तैदी बरत सके।
साल्वर गिरोह के एजेंटों की तलाश में एसटीएफ
- एसटीएफ ने कानपुर में शनिवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते मुंबई में तैनात सीजीएसटी निरीक्षक सौफ अहमद को गिरफ्तार किया था।
- जांच में सामने आया था कि हरदोई निवासी शिक्षक व उसके दोस्त महेन्द्र ने उसे परीक्षा देने के लिए बुलाया था। महेन्द्र पूर्व में भी कई परीक्षाओं में साल्वर बैठने की गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
- सूत्रों का कहना है कि उससे जुड़े कुछ अन्य लोगों की छानबीन की जा रही है। एसटीएफ की अलग-अलग यूनिट ने परीक्षा के दौरान पकड़े गए साल्वर से जो सूचनाएं जुटाई हैं, उनके आधार पर कई जिलों में छानबीन के कदम बढ़ रहे हैं।
- एसटीएफ ने पीईटी में साल्वर समेत 13 आरोपितों को पकड़ा, जबकि अलग-अलग जिलों में पुलिस ने भी साल्वर गिरोह पर कार्रवाई की।
- एसटीएफ ने इस वर्ष हुई विभिन्न परीक्षाओं में साल्वर समेत 75 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें 23 जनवरी को उप्र शिक्षा पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में प्रयागराज जौनपुर समेत अन्य स्थानों से साल्वर व उनके साथियों को गिरफ्तार किया था।
- ऐसे ही मई, 2022 में उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा में साल्वर गिरोह के दो सदस्य पकड़े गए थे।
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा व राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में पकड़ गए थे बिहार के साल्वर
जुलाई, 2022 में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा व राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के दौरान भी बिहार के साल्वर गिरोह के सदस्य पकड़े गए थे। एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह का कहना है कि साल्वर का डेटाबेस बनवाया जा रहा है। इस वर्ष व पूर्व के वर्षाें के दौरान परीक्षाओं में सेंधमारी के मामलों में बार-बार पकड़े गए आरोपितों की विशेष निगरानी कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें