मुफ्त कोचिंग : सिविल सेवा की तैयारी के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सेंटर शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा की मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉ. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सोमवार से संचालन शुरू कर दिया गया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने ऑनलाइन मोड में इसका उद्घाटन किया।
कुलपति ने कहा कि केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह योजना शुरू की है। देश भर में 31 सेंटर खोले गए हैं, जिनमें इविवि भी शामिल है। सेंटर में सिविल सेवा परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी, जिसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेंटर के कोऑर्डिनेट प्रो. आरके आनंद ने बताया कि सेंटर की कक्षाएं एफसीआई बिल्डिंग में संचालित की जाएंगी।
योजना के तहत 100 अभ्यर्थियों का चयन किए जाने का प्रावधान है, जिसमें 33 फीसदी महिला अभ्यर्थी होनी चाहिए। अगर महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है तो उन सीटों पर पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकता है। इविवि में 27 महिला और 73 पुरुष अभ्यर्थियों का नि:शुल्क कोचिंग के लिए चयन किया गया है।
मुख्य अतिथि नीति आयोग के चेयर प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण ने कहा कि छात्रों को न केवल सिविल सेवा परीक्षा, बल्कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लेखन कौशल पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। डीन सीडीसी प्रो. पंकज कुमार ने भी सिविल सेवा की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें