केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पांच सालों में भर्ती हुए 2 लाख युवा, दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे सभी खाली पद
पिछले पांच सालों में बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसे छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में लगभग दो लाख लोगों की भर्ती की गई। केंद्र में मोदी सरकार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के प्रयासों के तहत यह एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दावा किया कि सरकार ने दिसंबर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में मौजूदा रिक्तियों को भरने का फैसला किया है।
हालांकि, इस साल जुलाई के अंत तक इन बलों में अभी भी 84,000 से अधिक पद खाली हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और असम राइफल्स (AR) में इन्हें भी भरने के लिए कदम उठाए गए हैं।
CRPF में की गई सबसे ज्यादा भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच सालों (2017-2021) में सीआरपीएफ में सबसे ज्यादा 1,13,208 युवाओं की भर्ती की गईं हैं। 29,243 युवाओं को एसएसबी में और 17,482 युवाओं को बीएसएफ ने नियुक्त किया है। पिछले पांच सालों में सीआईएसएफ ने 12,482 युवाओं, आईटीबीपी ने 5,965 और असम राइफल्स ने 5,938 युवाओं की भर्ती की है।
जुलाई, 2022 तक केंद्रीय बलों में 10,377 युवाओं की भर्ती
2022 में भी जुलाई तक छह केंद्रीय बलों ने 10,377 युवाओं की भर्ती की है। सीआरपीएफ में 6509, एसएसबी में 1945, बीएसएफ में 1625, असम राइफल्स में 229 और सीआईएसएफ में 69 हैं। 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र पहले ही सौंपे जा चुके हैं।
जुलाई 2022 तक खाली थे 84,659 पद
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई 2022 तक छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,659 रिक्तियां थीं। सीआरपीएफ में 27510 रिक्तियां थीं, बीएसएफ में 23435 रिक्तियां थीं। सीआईएसएफ में 11765 रिक्तियां, एसएसबी में 11143 रिक्तियां, असम राइफल्स में 6044 और आईटीबीपी में 4,762 रिक्तियां थीं।
दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे सभी खाली पद
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में मौजूदा रिक्तियों को भरने का फैसला किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल संख्या लगभग 10 लाख है।
3,323 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करते हैं BSF के जवान
बता दें कि बीएसएफ पाकिस्तान के साथ देश की 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा (740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा को छोड़कर) और बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है। सीआरपीएफ को आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों, कानून व्यवस्था के रखरखाव और जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है।
ITBP चीन-भारत सीमा की करता है रखवाली
CISF परमाणु संयंत्रों, प्रमुख उद्योगों, मेट्रो नेटवर्क और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवनों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है। ITBP 3,488 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा की रखवाली करता है। SSB नेपाल (1,751 किमी) और भूटान (699 किमी) के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है। असम राइफल्स 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा की रक्षा करती है और पूर्वोत्तर में आतंकवाद विरोधी अभियान भी चलाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें