BBA vs BCA: बीबीए और बीसीए में क्या अंतर है? जानें इन दोनों कोर्स में कौन-सा बेहतर
BBA and BCA Difference: बीबीए (BBA) और बीसीए (BCA) में क्या अंतर है और इन दोनों कोर्सेज में कौन-सा बेहतर है, यह जानना हर उस स्टूडेंट के लिए जरूरी है जिसने 12वीं पास किया है। बीबीए और बीसीए दोनों ही ग्रेजुएट कोर्स हैं और इन्हें करने के बाद करियर बनाया जा सकता है।
जानें बीबीए और बीसीए में अंतर-
बीबीए का अर्थ है बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन। बीबीएस तीन साल का कोर्स है, जिसे इंटरमीडिएट के बाद किया जाता है। इसे करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएंगे।
किसे करना चाहिए BBA-
बीबीए कोर्स को कॉमर्स बैकग्राउंड के विद्यार्थी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन बीबीए में एडमिशन के लिए जरूरी नहीं है कि छात्र 12वीं में कॉमर्स पढ़ें। 12वीं के बाद कोई भी छात्र बीबीए में एडमिशन ले सकता है।
बीबीए में पढ़ाए जाते हैं ये विषय-
बीबीए मैनेजमेंट और बिजनेस स्टडीज का एरिया है। बीबीए कोर्स में छात्रों को एकाउंटिंग, अप्लाइड स्टैटिक्स, बिजनेस कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मार्केट की समझ, भूवैज्ञानिक उत्पाद विविधता आदि विषय पढ़ाए जाते हैं।
बीबीए कोर्स की फीस-
बीबीए कोर्स की फीस 2-6 लाख रुपए के बीच हो सकती है। प्राइवेट कॉलेज अपने अनुसार फीस तय करते हैं, जबकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आप प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर हासिल कर सकते हैं।
बीबीए के बाद करियर स्कोप-
अगर आपके कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन की सुविधा है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। या फिर आप खुद से किसी कंपनी में इंटरव्यू देकर नौकरी हासिल कर सकते हैं। बीबीए के बाद आप एमबीए भी कर सकते हैं।
BCA क्या है?
बीसीए का अर्थ है बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन। यह एक कंप्यूटर की डिग्री है और यह 3 साल का प्रोग्राम है। बीसीए कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं। BCA कोर्स के तहत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है। बीसीए के बाद एमसीए कोर्स भी लोकप्रिय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें