Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त प्रशासक बी.एल. मेहरा ने कहा- बोर्ड परीक्षाएं हमारी प्राथमिकता, समय होंगी

 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त प्रशासक बी.एल. मेहरा ने कहा- बोर्ड परीक्षाएं हमारी प्राथमिकता, समय होंगी

Rajasthan Board of Secondary Education News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त प्रशासक बी.एल. मेहरा ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं का निर्धारित समय पर पारदर्शीतापूर्ण आयोजन उनकी पहली प्राथमिकता है। राजस्थान बोर्ड की परीक्षा की विश्वसनीयता देश में अव्वल नम्बर की है। इसको बनाये रखने में बोर्ड के सभी कार्मिकों को एकजुट होकर निष्ठा से कार्य करना होगा।

मेहरा मंगलवार को बोर्ड कार्यालय में बोर्ड अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक समय पर कार्यालय आयें और बाहर से आने वाले आगुन्तकों को बोर्ड कार्य के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। उन्होंने बोर्ड की वित्तीय सलाहकार को निर्देशित किया कि बोर्ड के वित्तीय लेखों का राज्य सरकार से तत्काल ऑडिट कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उहोंने बोर्ड अधिकारियों से विभिन्न न्यायालयों में लम्बित न्यायिक प्रकरणों की जानकारी ली तथा जिन वाद प्रकरणों में अब तक जबाव प्रस्तुत नहीं किये जा सकें, उनमें तत्काल न्यायालय में जबाव प्रस्तुत करने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लम्बित प्रकरणाों में बोर्ड का पक्ष मजबूती से रखा जाये।

बोर्ड प्रशासक ने अधिकारियों से कहा कि पत्रावली पर अपना अभिमत स्पष्ट रूप से निर्भिकता के साथ अंकित करें। पत्रावली को संधारित करने वाले कार्मिक-अधिकारी को अपना नाम, पदनाम, दिनांक मय वर्ष और स्पष्ट हस्ताक्षर पत्रावली पर करने होंगे। उन्होंने परीक्षा शाखा के अधिकारियों से इसी माह आयोजित होने वाली महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा तैयारी की प्रगति का जायजा भी लिया।

गत 9 माह से रिक्त है बोर्ड अध्यक्ष का पद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष पद गत नौ माह से रिक्त है। फरवरी माह में रीट परीक्षा पेपर आउट प्रकरण में बोर्ड अध्यक्ष डी पी जारोली को पद से बर्खास्त किए जाने के बाद इस पद पर राज्य सरकार ने प्रशासक के रूप में आईएएस एल एन मंत्री को नियुक्त किया था। एल एन मंत्री का हाल में डूंगरपुर कलक्टर के पद पर पदस्थापन किए जाने से अजमेर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा को प्रशासक का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है।

समीक्षा बैठक में बोर्ड की विशेषाधिकारी (परीक्षा) श्रीमती नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार श्रीमती रश्मि बिस्सा, संयुक्त विधि परामर्शी अनिल गुप्ता, निदेशक(गोपनीय) मंघाराम तोलानी, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता, गणेश चौधरी, राकेश माथुर, महेन्द्र सिंह शक्तावत, रघुवीर गुर्जर, वरिष्ठ सहायक निदेशक राजेश तिवारी ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें